गणतंत्र दिवस को लेकर विवादित बयान देने वाले एमआईएम के प्रदेश प्रवक्ता को पद से हटाते हुए पार्टी ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है शादाब चौहान लगातार हिंदू मुस्लिम को लेकर अपने विवादित बयान से सुर्खियों में थे। लेकिन पार्टी ने इस बार शादाब को पार्टी से निकाल दिया है। यह जानकारी उन्ही के पार्टी के वरिष्ठ नेता आसिन वकार ने ट्विटर के जरिये दी।
आगे पढ़ें गणतंत्र दिवस पर आखिर क्या कहा था शादाब ने
पार्टी के मुखिया असदुद्दीन ओवैसी ने भी ट्विटर पर रिट्वीट कर कार्रवाई की है।.. आपको बता दें शादाब चौहान ने 26 जनवरी के दिन काला दिवस मनाने की बात कही थी, साथ एक वीडियो विरोधी वीडियो सोशल साइट पर भी अपलोड की थी। शादाब चौहान के लगातार विवादित बयानों के चलते पार्टी के मुखिया असादुद्दीन ओवैसी नाराज चल रहे थे। जिसके चलते पार्टी ने यह बड़ा फैसला लिया है। मामले को लेकर जब बात करने की कोशिश की गई तो शादाब चौहान ने कई बार फोन उठाने के बाद भी फोन रिसीव नहीं किया। अब देखना यह होगा कि शादाब चौहान अपनी अगली पारी किस पार्टी के साथ शुरू करते हैं।
हमेशा विवादों में रहे हैं शादाब चौहान
पश्चिम यूपी के मेरठ के रहने वाले युवा मोहम्मद शादाब चौहान राजनीतिक कैरियर बहुत लंबा नहीं है। अपनी स्टडी के दौरान ही वो एमआईएम के जुड़ गए और लंबी छलांग लगाते हुए वो पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बन गए। शादाब चौहान इससे पहले भी कई मामले में विवादित बयान दे चुके हैं। वह लगातार सुर्खियों में रहने के लिए अपने विवादित बयान के वीडियों पोस्ट करते रहते हैं। लेकिन इस पोस्ट से उन्हें काफी नुकसान हो गया। यानि की साफ तौर पर कहा जाए उन्हें अपने पद से हटा दिया गया है।
राष्ट्रीय प्रवक्ता आसिम वकार मुताबिक एमआईएम के नेता और कार्यकर्ता मुल्क और उसके वकार की हमेशा इज़्ज़त करते रहे हैं। हम मुल्क के हर त्यौहार को मनाते हैं। उन्होंने कहा कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर पार्टी की सभी ज़िला इकाईयां अपने कार्यलय पर गणतंत्र दिवस मनाएंगी। आसिम वकार ने कहा कि पार्टी में किसी भी तरह की अनुशासनहीनता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। पार्टी अध्यक्ष का कहना है कि इस तरह के मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।