राजधानी लखनऊ के चौक इलाके में स्थित इमामबाड़े पास टीले वाली मस्जिद पर रविवार को आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से आयोजित प्रदर्शन में सैकड़ों मुस्लिम महिलाओं ने जोरदार प्रदर्शन कर नारेबाजी की। AIMPLB के बैनर तले हुए विशाल प्रदर्शन में मुस्लिम महिला आईटी सेल ने अपनी ताकत दिखाई। इस दौरान महिलाओं ने ऐलान किया कि बिल के खिलाफ वह सोशल मीडिया पर मुहिम छेड़ेंगीं।

गौरतलब है कि संसद में तीन तलाक बिल को लेकर आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड पहले ही अपना विरोध जता चुका है। दिलचस्प बात ये है कि बिल पेश होने के साथ ही देश के कई हिस्सों में मुस्लिम महिलाओं ने बिल के पक्ष में प्रदर्शन किया था। कई जगह केंद्र सरकार को धन्यवाद दिया गया था। इसके बाद आॅल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड की तरफ से भी प्रदर्शनों की शुरुआत हुई। लखनऊ में हुआ ये प्रदर्शन उसी मु​हिम का हिस्सा माना जा रहा है। इस बिल को लेकर पर्सनल लॉ बोर्ड और सरकार के मंत्रियों के बीच काफी बयानबाजी भी सामने आती रही है।

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि तीन तलाक बिल शरियत के खिलाफ है। इसे लागू नहीं किया जाना चाहिए। इस प्रदर्शन में मौलाना सईदुररहमान आज़मी नदवी, मौलाना अब्दुल अलीम फ़ारूक़ी, मौलाना अब्दुल अली फ़ारूक़ी, मौलाना फज़ले मन्नान वाइज़ी, मौलाना इक़बाल क़ादरी, मौलाना जहांगीर आलम कासमी, मौलाना खालिद रशीद फिरंगी महली, मौलाना अब्दुल वली फ़ारूक़ी और ज़फरयाब जिलानी ने भी शिरकत की। मुस्लिम महिलाओं का प्रदर्शन लम्बे दौर तक चलता रहा। सभी महिलाओं का कहना था कि अगर बिल पास हुआ तो वह पूरे देश में आंदोलन की मुहीम छेड़ेंगी।

ये भी पढ़ें- चार महीने का प्यार: पत्नी की हत्या कर भागे पति ने खुद को गोली से उड़ाया

ये भी पढ़ें- MBBS की परीक्षाओं की उत्तर पुस्तिकाओं को बदलवाने वाले गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- विभूतिखंड में व्यापारी को सिर मारी गई गोली, आरोपी गिरफ्तार

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें