आल इंडिया मोटर्स ट्रांसपोर्ट कांग्रेस के आवाहन पर विभिन्न मांगों को लेकर शुक्रवार दिनांक 20/07/2018 से देशव्यापी अनिश्चित कालीन हड़ताल , हड़ताल के चलते आज चौथे दिन ट्रकों के पहिये पूरी तरह थम गये। प्रदेश में छोटे बड़े व्यावसायिक वाहनों का संचालन नही हुआ।
आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री आशुतोष पाण्डेय ने कहा कि पूरे प्रदेश में पाँच हजार करोड़ से अधिक के माल की लोडिंग और अनलोडिंग हड़ताल के चलते नही की गई।जिला प्रतापगढ़ के ट्रांसपोर्टरों ने हड़ताल के समर्थन में अपनी ट्रकों का संचालन पूरी तरह से रोक दिया है।जिससे प्रातपगढ़ में लगभग दो हजार ट्रक खड़े रहे।नए माल की बुकिंग पूरी तरह बंद कर दी गई है ।हड़ताल के मद्देनजर खराब होने वाले कच्चे मालो सब्जियों फलों आदि की बुकिंग भी नही की गई ।जबकि आवश्यक खाद्य प्रदार्थो,डीजल,पेट्रोल गैस सिलेंडर के साथ जीवन रक्षक दवाइयों से संबंधित ट्रकों को हड़ताल के समर्थन में अभी नही रोका गया है।किन्तु यदि भाजपा सरकार ने ट्रांसपोर्टरों की मांगों को समय रहते पूरा न किया तो आने वाले दिनों में ट्रांसपोर्टरों द्वारा जारी हड़ताल का रूप उग्र होगा।
हड़ताल के चलते जरूरत की चीजों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है।आपूर्ति न होने से आने वाले दिनों में इसका असर बाजार में दिखने लगेगा।नारेबाजी करते हुए यूनियन के पदाधिकारियों ने भुपियामऊ चौराहे से रायबरेली बनारस राजमार्ग तक पैदल मार्च कर गाड़ियों का संचालन पूरी तरह से बंद कराया साथ ही साथ मोटरमालिको व ड्राइवरों से आग्रह किया कि अपनी अपनी ट्रकों को खड़ी कर आंदोलन में अपना सहयोग दे।जिससे उनके साथ हो रहे उत्पीड़न की गूंज सत्ता के गलियारों तक बुलंदी से पहुँच सके । आशुतोष पाण्डेय अध्यक्ष आल मोटर्स ट्रांसपोर्ट वेलफेयर एसोसिएशन के नेतृत्व में नसीम खान,राजेश सिंह,प्रवीण पांडेय ,ओम प्रकाश सिंह, अरविंद पान्डेय, राम सिंह,मकबूल हसन”बन्ने” सिराजुल हसन,धरम सिंह,प्रेम कुमार,फुलगेन्द्र मिश्र,राम सिंह पटेल, आदि लोग मौजूद रहे ।