उत्तर प्रदेश के इलाहबाद में वायु सेना का चेतक हैलीकॉप्टर क्रैश होने की खबर है। बताया जा रहा है कि इस हादसे में पायलट सुरक्षित है।

  • हादसे की खबर मिलते ही पायलट ने हैलीकॉप्टर को लैंड कराने की कोशिश की लेकिन वह कामयाब नहीं हो सका और हैलीकॉप्टर क्रैश हो गया।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे एयरफोर्स के अधिकारी मामले की पड़ताल कर रहे हैं।
  • बताया जा रहा है कि चेतक हैलीकॉप्टर ने बमरौली एयर बेस से उड़ान भरी थी ये उड़ान वायु सेना की रुटीन ट्रेनिंग का हिस्सा थी।

इससे पहले भी हो चुकीं इतनी दुर्घटना

  • हेलीकॉप्टर क्रैश होने का यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले 5 मार्च को भी हरियाणा के कुरुक्षेत्र में जगुआर एयरक्राफ्ट क्रेश हो गया था।
  • राजस्थान के बाड़मेर में कुछ महीने पहले ही भारतीय वायुसेना का एक मिग 21 लड़ाकू विमान क्रैश हो गया था।
  • उस दौरान भी मिग क्रैश होने के बाद विमान में सवार दोनों पायलटो ने पैराशूट से कूदकर अपनी जान बचाई थी।
  • उत्तराखंड के चमोली जिले में भी भारतीय वायु सेना का MI17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया था। क्रैश होते ही इस हेलिकॉप्टर में आग लग गई थी।
  • इस हैलिकाप्टर में कुल 15 लोग सवार थे लेकिन सभी सुरक्षित बच गए थे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें