यूपी के प्रतापगढ़ कोतवाली क्षेत्र के औराइन गांव निवासी सुजीत के बारे में लंबी पड़ताल की गई। सत्यापन करने के लिए बेस कैंप गाजियाबाद के निर्देश पर एयरफोर्स पुलिस हेड क्वार्टर बमरौली इलाहाबाद से सैनिक राम निवास व रोहित त्यागी कोतवाली पट्टी आए और इंस्पेक्टर राजेश कुमार के साथ युवक के गांव औराइन पहुंचकर ग्राम प्रधान सहित परिवार के लोगों से मिलकर सुजीत के बारे में पूछताछ कर वापस लौट गए।
छह वर्ष पहले गया था मुंबई
- सुजीत की मां सीता देवी ने बताया कि सुजीत जब आठ वर्ष का था तभी छह वर्ष पहले वह मुंबई गया था।
- जहां से गायब हुआ तो खोजबीन के बाद भी कुछ पता नहीं चला था।
- दो महीने पूर्व वह नवरात्र में वह घर आया था और 15 दिन घर रहकर अचानक एक दिन रात में चला गया।
- ग्राम प्रधान कैलाश ने बताया कि सुजीत की मानसिक स्थित ठीक न होने के कारण गांव में रहने के दौरान वह किसी न किसी के घर में घुस जाता था।
- इंस्पेक्टर राजेश कुमार का कहना है कि घटना के तुरंत बाद हमारे थाने पर हमें पूरी जानकारी दी गई।
पूछताछ के बाद भेजा गया जेल
- हमारे गाजियाबाद कार्यालय के मुताबिक हिंडन एयरबेस में घुसने का प्रयास करने में आरोपित संदिग्ध से पुलिस और खुफिया एजेंसियों ने चार घंटे तक पूछताछ की।
- इसके बाद उसे जेल भेज दिया गया।
- एयरबेस में घुसने के दौरान सुरक्षाकर्मियों ने मंगलवार रात उसे गोली मार दी थी, जिसमें वह घायल हो गया था।
- हिंडन एयरबेस स्टेशन के सुरक्षा अधिकारी स्क्वाड्रन लीडर देवेंद्र सिंह की शिकायत पर साहिबाबाद थाना पुलिस ने गोपनीय परिसर में घुसने की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया।
- हिंडन एयरबेस में संदिग्ध के घुसने की वारदात के बाद से एयरबेस में जवानों को अलर्ट कर दिया गया है।
- सुबह चार घंटे तक आइबी, एटीएस, एलआइयू, हिंडन एयरफोर्स के अधिकारी और पुलिस ने आरोपित से पूछताछ की।
- पुलिस पूछताछ में उसने बताया कि वह अंदर से विमान पकड़कर दुबई घूमने जाना चाहता था।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें