उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन(Air force touchdown) करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं।
उतरेगा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज(Air force touchdown):
- आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को वायुसेना अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
- जिसके तहत भारतीय वायुसेना की ओर से सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं।
- वायुसेना के एयरशो का मुख्य आकर्षण हरक्यूलीस C-130 ग्लोबमास्टर होगा।
- गौरतलब है कि, यह दुनिया का सबसे मालवाहक जहाज है, जो एक्सप्रेस-वे पर उतारा जायेगा।
- हरक्यूलीस विमान की लंबाई 174 फीट, चौड़ाई 170 फीट और ऊंचाई 55 फीट होती है।
- यह विमान 3500 फीट लंबी हवाई पट्टी पर उतरने की क्षमता रखते हैं।
- 1500 फीट लम्बी पट्टी पर इन्हें आपातकाल उतारा जाता है।
- हरक्यूलीस की वजन उठाने की क्षमता को देखकर आप दांतों टेल ऊँगली दबाने पर मजबूर हो जायेंगे।
- साथ ही ये 42 हजार किमी तक की उड़ान एक बार में भर सकता है।
- इस जहाज में एक साथ 150 से अधिक जवान सफ़र कर सकते हैं।
- इसके अलावा 03 हेलीकॉप्टरों या 2 ट्रकों को एयरलिफ्ट करने की ताकत ये रखता है।
- वायुसेना के सभी विमान एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर लैंडिंग और टेकऑफ करने वाले हैं।
- मालवाहक विमान C-130 विमान अपनी क्षमताओं से लोगों को वाकिफ कराएगा।
सबसे पहले उतरेगा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज(Air force touchdown):
- सुबह 10 बजे सबसे पहले हरक्यूलीस C-130 ग्लोबमास्टर एक्सप्रेस-वे को टचडाउन करेगा।
- हरक्यूलीस को आगरा एक्सप्रेस-वे पर गरुण कमांडोज उतारेंगे।
- गरुण कमांडोज के सिग्नल देने के बाद जगुआर एक्सप्रेस-वे को टच करेगा।
- जगुआर के बाद 3 मिराज-2000 एक्सप्रेस-वे को टच करेंगे।
- मिराज-2000 के उड़ान भरते ही 3 और मिराज एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- मिराज के बाद 3 सुखोई-30 विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- उन 3 सुखोई-30 के उड़ान भरने के बाद 3 और सुखोई आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- सबसे आखिर में एक बार फिर से हरक्यूलिस को आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतारा जायेगा,
- जो गरुण कमांडोज को लेकर रवाना हो जायेगा।