उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन(Air force touchdown) करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं।
100 टैंकर पानी से एक्सप्रेस-वे की पट्टी की धुलाई(Air force touchdown):
- आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को वायुसेना अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
- जिसके तहत वायुसेना की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है।
- मंगलवार को टचडाउन से पहले सोमवार को 100 टैंकर पानी से एक्सप्रेस-वे की पट्टी की सफाई की गयी।
- इसके साथ ही एक्सप्रेस-वे पर मौजूद छोटे-छोटे सुराखों को सीमेंट से भर दिया गया है।
- साथ ही कार्यक्रम में बैठने के लिए सोफे, कुर्सियां आदि लगायी गयी हैं।
- वहीँ एयरफ़ोर्स के अधिकारियों ने पूरे इलाके की ड्रोन से निगरानी भी की थी।
- कार्यक्रम में करीब 1000 लोगों के बैठने की व्यवस्था की गयी है।
- जिनमें एयरफ़ोर्स के अफसर, जिला प्रशासन, VIP और मीडिया के लोग मौजूद रहेंगे।
500 मी० उतरकर फिर उड़ान भर लेंगे फाइटर प्लेन(Air force touchdown):
- आगरा एक्सप्रेस-वे पर मंगलवार को वायुसेना अब तक का सबसे बड़ा एयरशो करने जा रही है।
- इस दौरान करीब 17 विमान आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतारे जायेंगे।
- सभी विमान हवाई पट्टी पर करीब 500 मी० उतरने के बाद फिर से उड़ान भर लेंगे।
- पिछली बार नवम्बर में टचडाउन के दौरान एक कुत्ता रनवे पर आ गया था, जिसके चलते एक बहुत बड़ा हादसा होने से टल गया था।
सबसे पहले उतरेगा दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज(Air force touchdown):
- सुबह 10 बजे सबसे पहले हरक्यूलीस C-130 ग्लोबमास्टर एक्सप्रेस-वे को टचडाउन करेगा।
- हरक्यूलीस को आगरा एक्सप्रेस-वे पर गरुण कमांडोज उतारेंगे।
- गरुण कमांडोज के सिग्नल देने के बाद जगुआर एक्सप्रेस-वे को टच करेगा।
- जगुआर के बाद 3 मिराज-2000 एक्सप्रेस-वे को टच करेंगे।
- मिराज-2000 के उड़ान भरते ही 3 और मिराज एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- मिराज के बाद 3 सुखोई-30 विमान एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- उन 3 सुखोई-30 के उड़ान भरने के बाद 3 और सुखोई आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे।
- सबसे आखिर में एक बार फिर से हरक्यूलिस को आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतारा जायेगा,
- जो गरुण कमांडोज को लेकर रवाना हो जायेगा।