उत्तर प्रदेश के आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार 24 अक्टूबर का दिन बेहद ख़ास होने वाला है, मंगलवार को ही भारतीय वायुसेना आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन(Air force touchdown) करेगी, जिसके तहत भारतीय वायुसेना ने सभी तैयारियां पूरी कर ली हैं, गौरतलब है कि, इससे पहले भी भारतीय वायुसेना के जहाज एक बार आगरा एक्सप्रेस-वे पर लैंड कर चुके हैं।
कुल 17 विमान करेंगे लैंडिंग(Air force touchdown):
- आगरा एक्सप्रेस-वे के लिए मंगलवार का दिन बेहद खास होने वाला है।
- जिसके तहत एक बार फिर से भारतीय वायुसेना के जहाज एक्सप्रेस-वे पर टचडाउन करेंगे।
- इस दौरान भारतीय वायुसेना के करीब 17 जहाज आगरा एक्सप्रेस-वे पर उतरेंगे और टेकऑफ़ करेंगे।
- गौरतलब है कि, यह भारतीय वायुसेना का किसी भी हाई-वे पर अब तक का सबसे बड़ा टचडाउन होने वाला है।
- जिसके लिए वायुसेना की ओर से पूरी तैयारी कर ली गयी है।
- इन 17 विमानों में सुखोई, मिराज, जगुआर और दुनिया का सबसे बड़ा मालवाहक जहाज हरक्यूलीस भी शामिल है।
4 एयरबेस से उड़ान भरेंगे विमान(Air force touchdown):
- भारतीय वायुसेना मंगलवार को सूबे के आगरा एक्सप्रेस-वे पर सबसे बड़ा टचडाउन करने जा रही है।
- ज्ञात हो कि, यह टचडाउन युद्ध जैसी स्थितियों में भारतीय सरहदों की सुरक्षा में बेहद कामयाब रहने वाला है।
- वहीँ एयरफोर्स की एक्सरसाइज में कुल 17 विमान भाग लेंगे।
- जो गोरखपुर, ग्वालियर, बरेली और हिंडन एयरबेस से उड़ान भरेंगे।
कैप्टन जे. सुआरस करेंगे अगुवाई(Air force touchdown):
- भारतीय वायुसेना मंगलवार को सूबे के आगरा एक्सप्रेस-वे पर सबसे बड़ा टचडाउन करने जा रही है।
- इस एक्सरसाइज का नेतृत्व कैप्टन जे. सुआरस करेंगे।
- वहीँ मध्य एयर कमान के एयर मार्शल ए एस बुटोला इसका निरीक्षण करने वाले हैं।
- इस मौके पर विशेष सचिव अवनीश अवस्थी सहित कई बड़े अधिकारी मौजूद रहने वाले हैं।