देश की राजधानी दिल्ली से शुरू हुए स्मॉग ने पूरे उत्तर भारत को अपनी चपेट में लिया हुआ है, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में ऑड-इवन को मंजूरी दे दी गयी थी, इसी क्रम में सेन्ट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड(CPCB) ने देश के सबसे प्रदूषित नगरों की सूची जारी की थी, जिसमें उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद शहर को सबसे प्रदूषित शहरों की श्रेणी में पहला स्थान मिला था, वहीँ सूबे की राजधानी लखनऊ सूची में दूसरे स्थान पर थी, सूबे में लगातार बढ़ रहे प्रदूषण के स्तर को रोकने के लिए राज्य सरकार में अब चेतना आई है।
जागरूकता अभियान चलाएगी योगी सरकार:
- सेंट्रल पॉल्यूशन कण्ट्रोल बोर्ड ने बीते शनिवार को देश के सबसे प्रदूषित शहरों की सूची जारी की थी।
- जिसमें सूबे के गाजियाबाद शहर को वायु प्रदूषण में पहला स्थान मिला था।
- इतना ही नहीं राजधानी लखनऊ को सूची में दूसरा स्थान मिला था।
- जिसके बाद योगी सरकार ने प्रदेश की जनता के लिए वायु प्रदूषण को लेकर जागरूकता अभियान चलाने की योजना बनायी है।
- योगी सरकार की ओर से आदेश जारी कर कहा गया है कि, यह जागरूकता अभियान आने वाले 15 जनवरी तक चलाया जायेगा।
- जिसके लिए रेडियो और कम्युनिटी रेडियो को माध्यम बनाया गया है।
- इस दौरान वायु प्रदूषण को लेकर कई तरह की बातें बताई जाएँगी साथ ही यह भी बताया जायेगा कि, किसान अपनी फसलों और अवशेषों को आग न लगायें।
हेलिकॉप्टर से करायी जाएगी बारिश:
- जागरूकता अभियान के साथ ही योगी सरकार ने राजधानी लखनऊ में कृत्रिम बारिश कराने की भी बात कही है।
- जिसके तहत हेलिकॉप्टर से बारिश करायी जाएगी।