यूपी के अमेठी जिले में एक घटना (aircraft Component) हुई इससे आस-पास के गांवों में हड़कंप मच गया। घटना का गवाह बना अमेठी कोतवाली के अर्न्तगत आने वाला खेरौना गांव जहां रविवार की शाम एक किसान के खेत मे आकाशीय उपकरण गिरा।

सॉफ्टवेयर इंजीनियर का फ्लैट में शव मिलने से हड़कंप

क्या है पूरा मामला

  • जानकारी के मुताबिक, कोतवाली के खेरौना गांव निवासी रामनरेश शुक्ल के खेत में का एक पुर्जा गिरा।
  • उस समय उनके खेत में एक मजदूर धान की फसल में यूरिया का छिड़काव कर रहा था।
  • ऊपर से आकाशीय उपकरण गिरने से मजदूर अचंभित हो गया।

कैबिनेट मंत्री के आवास की छत से टपका पानी, मची खलबली

  • मजदूर ने इसकी जानकारी खेत के मालिक को दी रामनरेश के परिजनों ने सूचना पुलिस को दी।
  • सूचना पाकर मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने पुर्जे के बारे में अनभिज्ञता जताई है।

वीडियो: यूपी के इस प्राचीन मंदिर को छूकर घट जाता है बाढ़ का कहर, जानें क्या है मान्यता

  • पुलिसकर्मियों ने बताया कि कोई पार्ट ऊपर से गिरा है ऐसी जानकारी मजदूर ने दी है।
  • अब उड्डयन विभाग के इंजीनियर ही बता सकते हैं कि यह पार्ट विमान का है या कुछ और, पुलिस ने पुर्जे को सुरक्षित रखने के (aircraft Component) लिए किसान के हवाले कर दिया है।

वीडियो: राप्ती नदी में बाढ़ के कहर से बह गया शौचालय

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें