[nextpage title=”text” ]

उत्तराखंड में जन्में यूपी के नए मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी के अगर बचपन की बात की जाये तो वह बेहद ही शर्मीले टाइप के लड़के रहे। उनके बचपन का नाम अजय सिंह नेगी (बिष्ट) है। घरवालों का कहना है कि अजय के अंदर शुरू से ही सेवा भाव था। उनका पढ़ाई में मन कम बल्कि लोगों की सेवा में ज्यादा लगता रहा है।

अगले पेज पर खास तस्वीरों के साथ पूरी खबर:

[/nextpage]

[nextpage title=”text” ]

गांव में जश्न का माहौल

up cm yogi adityanath childhood images

  • उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जिले के यमकेश्वर तहसील के पंचूर गांव में रहने वाले गढ़वाली राजपूत परिवार आनंद सिंह बिष्ट के घर पैदा हुए यूपी के सीएम का बचपन बेहद ही पेंचीदा गुजरा।
  • अजय के पिता वन विभाग में रेंजर के पद पर कार्यरत रहे।
  • हालांकि उनके बेटे के सीएम बनने के बाद पूरे गांव में जश्न का माहौल है।
  • अजय के भाई महेंद्र सिंह ने कहा कि जैसे ही भाई के सीएम बनने की खबरें आईं तो लोगों ने बधाईयां देनी शुरू कर दीं।

up cm yogi adityanath childhood images

 

गायों को खिलाने के बाद खुद खाते हैं खाना

  • योगी आदित्यनाथ ने शुरुआती दौर में अपने गांव के पास ही एक स्कूल में पढ़ाई शुरू प्रारम्भ की।
  • उन्होंने 1990 में स्नातक की पढ़ाई गणित विषय से पूरी की।
  • वह स्नातक की पढ़ाई करने के बाद एमएससी में दाखिला लेने के लिए यूपी के गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर आये।
  • यहां गोरक्षनाथ पीठ के महन्त अवैद्यनाथ के सानिध्य में उन्होंने मंदिर में पूजा-पाठ शुरू किया।
  • इसके बाद वह सन्यासी हो गए और मंदिर के महंत ने इनका नाम अजय सिंह बिष्ट से बदल कर योगी आदित्यनाथ रख दिया।

up cm yogi adityanath childhood images

  • बस यहीं से उनके जीवन में बदलाव आया और वह उचाइयां छूते चले गए।
  • आज योगी तेज तर्रार कट्टर हिंदूवादी यूपी के मुख्यमंत्री हैं।
  • उनके करीबी संतों का कहना है कि महंत योगी सुबह सबसे पहले गायों को खाना खिलाते हैं इसके बाद वह खुद खाना खाते हैं।
  • उन्हें जानवरों से काफी प्रेम है वह उनकी सेवा में भी जुटे रहते हैं।

up cm yogi adityanath childhood images

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें