अजीत सिंह ने फूंका चुनावी बिगुल,यहाँ से लड़ेंगे चुनाव
- लोकसभा चुनाव 2019 के चलते उत्तर प्रदेश में महागठबंधन ने अपने पत्ते खोल दिए हैं जिसमें चौधरी अजीत सिंह की पार्टी राष्ट्रीय लोक दल को भी परदेस में मुजफ्फरनगर बागपत और मथुरा सीटें मिली है
- जिसमें बागपत से जयंत चौधरी ने अपनी चुनावी तैयारियां शुरू कर दी है तो मुजफ्फरनगर सीट पर पहली बार राष्ट्रीय लोकदल मुखिया चौधरी अजीत सिंह चुनाव लड़ने आ रहे हैं
- जिसमें आज चौधरी अजीत सिंह ने सपा बसपा और रालोद कार्यकर्ताओं को बुलाकर एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया है
भाजपा पर जमकर किया प्रहार
जिसमें उन्होंने तीनों दलों के कार्यकर्ताओं से चुनाव में जीत के लिए जुट जाने को कहा और भाजपा पर जमकर प्रहार करते हुए कहा कि मुज़फ्फरनगर में प्रति व्यक्ति आय सबसे ज्यादा थी यहां पर सबसे ज्यादा टैक्टर थे सबसे ज्यादा फैक्ट्रीज थी स्टील तक बनाते थे लोग रोजगार था सबको इन्होंने सब नस्ट कर दिया ये नतीजा होता है दंगे का और ये भाजपा ने ही दंगा कराया अब भी दंगा करना चाहती है तो सारे देश को मैसेज जाएगा कि अगर दंगा कराओगे तो तुम्हारी आर्थीक स्थिति खराब होगी देखिये कश्मीर और जो हुआ है पिछले 2 हफ्ते में मैं यही कहना चाहता हूं कि सारे देश की जनता हमारी आर्मी फोर्सेस के साथ है एयर फोर्स के साथ है उन्होंने अपना सौर्य दिखा दिया है |
उसका इस्तेमाल नही करना चाहिए जैसा मैंने यहां भी कहा सन 65 में भी हुआ 99 में भी हुआ किसी प्रधानमंत्री मंत्री ने लोगो को बाटने की कोशिश नही की उन्होंने लोगो को इकट्ठा किया देश मे संकट के समय सब को इकठा होना चाहिए लेकिन मोदी जी घूम घूम कर जो इनके साथ है वो देश भक्त है इसका क्या मतलब है मुझे वोट दे दो इस आधार पर ये ठीक बात नही है और जो आप ने 5 साल में का किया उसके मुद्दे पर चुनाव लड़िये 5 साल में आप ने क्या किया वो जनता को बताइए प्रजा तंत्र में यही होता है
मोदी जी के रहते हुए प्रजा तंत्र को खतरा है
- सरकार ने जो 5 साल में किया वो जनता तय करती है कि इसको वापस लाना है कि नही लाना है तो इसी लिए मोदी जी को वही रास्ता अपनाना चाहिए इसी लिए मैं कहता हूं कि मोदी जी के रहते हुए प्रजा तंत्र को खतरा है
- देश के सब आज लोगो को विश्वास नही है कि उन्हें न्याय पालिका से न्याय मिल जाय सीबीआई से ठीक से जांच होगी सब आंकडे नकली है बेरोजगारी बढ गयी लेकिन ये मानने को नही तैयार कि सबकी आय कम हुई है
- ये कहते है 2022 में किसानों की आये दोगुनी कर देंगे कैसे करेंगे सुभाष चन्द्र बॉस ने कहा था तुम मुझे खून दो मई तुम्हे आजादी दूंगा मोदी जी कह रहे है तुम मुझे वोट दो मैं तुम्हे 2हजार रुपये दूँगा ये चुनाव लड़ने का तरीका नही है
आप अपनी नीति बताइये 5 साल में क्या किया
- प्रजा तंत्र में ये नही होता आप अपनी नीति बताइये 5 साल में क्या किया ये बताइये एयर फिर जनता तय करेगी ये जो विपक्ष इकट्ठा हुआ है मुझे हराने को तो क्या विपक्ष तुम्हे जिताने को इकठ्ठा हुआ है विपक्ष का काम क्या है ये गठ बंधन गलत है
- आप ने किस किस से गठबंधन कर रखा है हर राज्य में गठबंधन होता है हर राज्य में गठबंधन होता है
- तमिलनाडु में गठबंधन है आप का बिहार में है आप का up में है आप का आसाम में है आप का कहा नही है आप का पंजाब में है आप का सब जगह गठबंधन कर रखा है इन्होंने
[penci_related_posts taxonomies=”undefined” title=”UP NEWS” background=”” border=”” thumbright=”no” number=”6″ style=”grid” align=”none” displayby=”recent_posts” orderby=”random”]