उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात के रूरा में बुधवार सुबह साढ़े पांच बजे सियालदाह-अजमेर एक्सप्रेस के 14 डिब्बे पटरी से उतर गये हैं। हादसे में अब तक कुल 68 लोगों के घायल होने की खबर प्राप्त हुई है। जिसमे से 28 लोगों की हालत खराब बताई जा रही है। अच्छी बात ये है कि इस हादसे में किसी की भी मौत नही हुई है। जिसका कारण है ट्रेन की स्पीड का कम होना है । इस हादसे में एस 5 और एस 6 बोगिया नहर में जा गिरी। गौरतलब है कि एक माह के अंदर कानपुर में यह ट्रेन हादसे की दूसरी घटना है। लेकिन इसके बाद भी रेलवे प्रशासन नही चेत रहा है।
तस्वीरों में देखिये रेल हादसे का पूरा हाल
[ultimate_gallery id=”40616″]
हेल्पलाइन नंबर:
कानपुर रेल हादसा: रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर pic.twitter.com/qG9T0jqaGn
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) December 28, 2016