[nextpage title=”sp leader” ]

उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी यूपी विधानसभा चुनाव के बाद से लगातार मुश्किलों में घिरी हुई है, इसी क्रम में सपा के एक बहुत बड़े नेता पर यूपी चुनाव के दौरान निर्वाचन आयोग में झूठा शपथ-पत्र दाखिल करने समेत कई गंभीर आरोप लगाये गए हैं। मामले में आरोप सिद्ध होने पर सपा नेता से उनकी विधायकी समेत IPC की धारा 420 के तहत सजा भी हो सकती है।

अगले पेज पर जानें किस सपा नेता ने चुनाव आयोग को लगाया चूना:

[/nextpage]

[nextpage title=”sp leader2″ ]

आजम खान पर गंभीर आरोपों की लगी झड़ी(akash saxena allegations):

  • सपा नेता आजम खान अपनी पार्टी के सबसे विवादित नेता हैं।
  • ताजा मामले में आजम खान पर यूपी चुनाव में निर्वाचन आयोग के साथ धोखाधड़ी के आरोप लगे हैं।
  • साथ ही आजम खान पर एक के बाद एक कई गंभीर आरोप लगाये गए हैं।
  • यह आरोप इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के अध्यक्ष और पूर्व मंत्री शिव बहादुर सक्सेना के बेटे आकाश सक्सेना ने लगाये हैं।
  • आकाश सक्सेना ने बुधवार को प्रेस क्लब लखनऊ में प्रेस वार्ता कर इसकी जानकारी दी।

आजम खान पर लगे गंभीर आरोप(akash saxena allegations):

  • सपा नेता आजम खान पर IIA चेयरमैन आकाश सक्सेना ने कई गंभीर आरोप लगाये हैं।
  • जिसके तहत आजम खान पर यूपी चुनाव में अपने बेटे अब्दुल्ला के नामांकन के दौरान झूठा शपथ पत्र दाखिल करने,
  • दो पैन कार्ड बनवाने,
  • आयकर रिटर्न छिपाने और
  • 25 वर्ष से अधिक आयु दर्शाने जैसे गंभीर आरोप लगाये गए हैं।
  • यह सभी आरोप भारतीय निर्वाचन आयोग की नियमविरुद्ध और भारतीय संविधान के तहत अपराध की श्रेणी में आता है।

आगे पढ़ें:

[/nextpage]

[nextpage title=”sp leader3″ ]

अब्दुल्ला के नामांकन पर दर्ज करायी गयी थी आपत्ति(akash saxena allegations):

  • प्रेस वार्ता में आगे कहा गया कि, आजम खान ने अपने बेटे का झूठा शपथ पत्र दाखिल किया।
  • जिसमें आयकर और आयु से सम्बंधित गलत और जानकारियां दी गयी हैं।
  • अब्दुल्ला आजम खान के नामांकन को लेकर उस समय भी आपत्ति दर्ज कराई गयी थी।
  • लेकिन निर्वाचन अधिकारी स्वार ने तत्कालीन मंत्री आजम खान के दबाव में झूठा शपथ पत्र दाखिल कर लिया।
  • साथ ही आजम खान पर आयकर, जन्म प्रमाण पत्र, नामांकन प्रपत्र जैसे दस्तावेजों से हेराफेरी कर चुनाव जीता।
  • जो कि चुनाव आयोग समेत भारतीय संविधान में भी एक अपराध है।
  • गौरतलब है कि, आजम के बेटे ने 24 जनवरी को अपना नामांकन दाखिल किया था।
  • प्रेस वार्ता में आकाश ने इस बात का दावा किया है कि, अब्दुल्ला उस समय 25 साल के नहीं हुए थे।
  • इसीलिए 26 साल की उम्र के लिए उन्होंने नया पैन कार्ड बनवाया है।

देखें वीडियो:

https://www.youtube.com/watch?v=L0iRy_iXDqE

रद्द हो आजम और अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता(akash saxena allegations):

  • IIA के चेयरमैन आकाश सक्सेना ने प्रेस वार्ता में आजम खान पर चुनाव में धोखाधड़ी जैसे गंभीर आरोप लगाये हैं।
  • साथ ही आकाश ने आजम खान और अब्दुल्ला की विधानसभा सदस्यता को भी रद्द करने की मांग की है।
  • आकाश ने यह पत्र आयकर विभाग और चुनाव आयोग को लिखा है।

ये भी पढ़ें: आजम खान की जौहर यूनिवर्सिटी पर ‘करोड़ों की बिजली चोरी’ के आरोप!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें