अखिल भारतीय व्यापार महासभा (akhil bharatiya vyapar mahasabha) के अध्यक्ष संजय अग्रवाल का कहना है कि देश के विकास के लिए और जनता के उत्थान के लिए उनका संगठन देश के किसी भी राज्य में निवेश करने के लिए तैयार है।
गायत्री के बेटे, 5 इंजिनियरों पर SC-ST ऐक्ट में केस दर्ज
- उन्होंने कहा कि वर्तमान में जबसे बीजेपी की सरकार बनी है।
- नोटबंदी हुई है और जीएसटी लागू हुआ है।
- तबसे व्यापारी तो परेशान है ही, साथ ही देश की जनता भी हलकान है।
- इसलिए सबसे बड़ा जो विषय है, वह है देश के विकास का, व्यापारियों के उत्थान का। वह तभी संभव है जब सकारत्मकता के साथ पैसे का फूट-फाल हो।
- जनता का बाजारों में फूट-फाल हो। वह घट रहा है। नीचे जा रहा है।
- उसको बढ़ाने के लिए मैंने उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार से निवेदन किया है कि अखिल भारतीय व्यापार महासभा उत्तर प्रदेश और भारत देश में तो काम कर ही रही है।
- विदेशों में भी इसकी इकाइयां हैं।
तीन तलाक पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनाएगा ऐतिहासिक फैसला
- अभी हाल ही में नेपाल में इसका कार्यालय खोला गया।
- संजय अग्रवाल ने कहा कि अखिल भारतीय व्यापार महासभा पूरे विश्व से उत्तर प्रदेश सहित देश के किसी भी राज्य में निवेश कराने में सक्षम है।
- इसलिए क्रम को आगे बढ़ाते हुए सकारत्मकता के साथ हम चाहते हैं कि केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार को जहाँ भी निवेश की आवश्यकता हो, हम निवेश कराने के लिए तैयार हैं।
- क्योंकि बिना निवेश के तो स्मार्ट सिटी बनेंगे नहीं।
मलिहाबाद में बदमशों ने रोजगार सेवक को मारी गोली
- बल्कि मेरा चाहना है कि भारत में स्मार्ट सिटी से पहले स्मार्ट गाँव बन जाएँ।
- किसानों का कर्जा माफ़ हो जाए।
- चाइनीज आइटम्स पर प्रतिबन्ध लग जाए और घर-घर स्वदेशी लौट आये।
- मेरा एक सपना था ‘घर-घर व्यापार, घर घर उद्योग, हर घर उद्योग ‘ मेक इन इंडिया सही मायने में यही है।
- जिसको लेकर केंद्र और राज्य सरकारों की ओर से ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
- इसलिए अखिल भारतीय व्यपार महासभा दलगत राजनीति से ऊपर उठकर केंद्र और राज्य सरकारों से अनुरोध करती है कि जहाँ भी निवेश की आवश्यकता हो, अखिल भारतीय व्यापार महासभा (akhil bharatiya vyapar mahasabha) वहां निवेश के लिए तैयार है।