उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मंगलवार से अपने प्रचार अभियान का बिगुल फूंक दिया है। इसी क्रम में अखिलेश यादव बुधवार 25 जनवरी को लखीमपुर पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित किया।
समाजवादी पेंशन योजना की चर्चा:
- अखिलेश यादव ने आगे समाजवादी सरकार की पेंशन योजना पर बात की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, समाजवादियों ने पेंशन योजना चलायी है।
- उन्होंने कहा कि, समाजवादी अब तक कुल 55 लाख महिलाओं को पेंशन का लाभ मिल रहा है।
- अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, आने वाले समय में 1000 रुपये देने शुरू करेंगे।
माताओं-बहनों को प्रेशर कुकर:
- अखिलेश यादव ने घोषणा पत्र की बात करते हुए कहा कि, हमने माताओं और बहनों को प्रेशर कुकर देने का वादा किया है।
- उन्होंने आगे कहा कि, सबसे बेस्ट क्वालिटी का प्रेशर कुकर समाजवादी सरकार देगी।
- आगे उन्होंने 1 किलोग्राम घी देने की भी बात कही।
- उन्होंने कहा कि, समाजवादी सरकार गरीबों को हर महीने 1 किलो घी देगी।
लैपटॉप की बात:
- अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में आगे कहा कि, हमने लैपटॉप बांटे हैं।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, ताकि युवा पढ़ाई कर सकें।
- कार्यक्रम में अखिलेश यादव ने आगे बहुजन समाज पार्टी पर हमला किया।
ये भी पढ़ें: डायल 100 आने से थानों की भीड़ कम हुई है- अखिलेश यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh addresed lakhimpur rally
#akhilesh addresed lakhimpur rally today over upcoming election
#amajwadi party national president akhilesh yadav will visit lakhimput on 25th.
#National President
#national president akhilesh yadav
#Samajwadi Party
#samajwadi party national president akhilesh yadav addressed lakhimpur rally.
#upcoming election
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कस्ता
#कस्ता जनसभा
#कांग्रेस
#केंद्र सरकार
#चुनाव प्रचार अभियान
#जनसभा संबोधन
#डिंपल यादव
#धौरहरा
#निघासन
#निघासन जनसभा
#पार्टी प्रचार अभियान
#बसपा
#बहुजन समाज पार्टी
#भाजपा
#भाजपा पर हमला
#भारतीय जनता पार्टी
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#मितौली
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#लखीमपुर खीरी में चुनावी जनसभा. धौरहरा जनसभा
#लखीमपुर में जनसभा का संबोधन
#लखीमपुर रैली
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#समाजवादी पार्टी
#सुल्तानपुर
#सुल्तानपुर से प्रचार अभियान
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार