उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत सोमवार को सीतापुर और लखीमपुर खीरी के दौरे पर थे। इस दौरान अखिलेश यादव पहले सीतापुर के सिधौली में पहुंचे थे, जिसके बाद अखिलेश यादव मिश्रिख होते हुए लखीमपुर खीरी पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया।
लखीमपुर में अखिलेश यादव की जनसभा के संबोधन के मुख्य अंश:
- लोगों का भरोसा सपा पर है
- तकलीफ परेशानी के लिए 108,102 एम्बुलेंस का इंतजाम भी हम समाजवादियों ने किया है
- हम लोकतंत्र पर भरोसा करने वाले लोग हैं, हम पीएम की हर बात पर भरोसा करते हैं
- लेकिन सही आंकड़े जनता के सामने रखने चाहिए थे
- कानून व्यवस्था में बीजेपी की जहाँ जहाँ सरकार है वहां पर कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ख़राब है
- आंधी अगर यूपी में चल रही है तो पंजाब में थोड़ी हवा चली होगी
- हम समाजवादी लोग आंधी से टकराना जानते हैं,
- इसी में अखिलेश यादव ने आगे जोड़ा कि जो आंधी से टकराता है वो इतिहास बनाता है
- पीएम ने अच्छे दिन का सपना दिखाकर सबको लाइन में खड़ा कर दिया
- गरीब महिलाओं को हम दो दो साड़ी देंगे
- महिलाएं साड़ी खरीदे या कुछ और अपनी मर्जी से समाजवादी पेंशन से खरीद लेना
- बच्चों को 1 लीटर घी और मिल्क पाउडर भी देंगे