उत्तर प्रदेश के आगामी विधानसभा चुनाव के तहत अखिलेश यादव मंगलवार 24 जनवरी से प्रचार अभियान पर निकल चुके हैं। जिसके तहत अखिलेश यादव सूबे के सुल्तानपुर जिले पहुंचे थे, जहाँ उन्होंने प्रचार अभियान के तहत जनसभा को संबोधित किया। गौरतलब है कि, यूपी विधानसभा चुनाव का पहला चरण 11 फरवरी से शुरू हो रहा है।
गठबंधन की बात:
- अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, कांग्रेस के साथ मिलकर 300 सीटें जीतेंगे।
- उन्होंने आगे कहा कि, भारी बहुमत से सरकार बनायेंगे और विकास करेंगे।
- अखिलेश यादव ने आगे कहा कि, समाजवादी सरकार को आपका सहयोग चाहिए।
- इसी में उन्होंने आगे जोड़ा कि, आप हमें वोट देकर जिताने में सहयोग करें।
समाजवादी प्रत्याशियों कको वोट देकर विजयी बनायें:
- अखिलेश यादव ने संबोधन में आगे प्रत्याशियों के लिए जनता से अपील की।
- जिसमें उन्होंने कहा कि, समाजवादी प्रत्याशियों को वोट देकर विजयी बनायें।
- नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि, अगर नौकरी और अच्छी जीवनशैली चाहते हैं तो समाजवादी सरकार बनायें।
- उन्होंने कहा कि, पहली चुनावी जनसभा में जो संकेत मिले हैं, बता रहे हैं कि, समाजवादी सरकार बनेगी।
- संबोधन के अंत में उन्होंने कहा कि, रैली में बड़ी संख्या आने के लिए सभी का धन्यवाद।
ये भी पढ़ें: नोटबंदी से सबसे ज्यादा तकलीफ हुई है- अखिलेश यादव
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilehs targeted opposition party of uttar pradesh at sultanpur rally.
#akhilesh addressed sultanpur rally today for upcoming elections
#sultanpur rally
#upcoming elections
#Uttar Pradesh
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#केंद्र सरकार
#चुनाव प्रचार अभियान
#जनसभा संबोधन
#डिंपल यादव
#पार्टी प्रचार अभियान
#बहुजन समाज पार्टी
#भाजपा पर हमला
#भारतीय जनता पार्टी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#समाजवादी पार्टी
#सुल्तानपुर
#सुल्तानपुर में जनसभा का संबोधन
#सुल्तानपुर से प्रचार अभियान
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार