[nextpage title=”news” ]

गृहमंत्री राजनाथ सिंह और योगी आदित्यनाथ 5 सितंबर को लखनऊ मेट्रो का इनॉगरेशन करेंगे. अब ऐसे में मेट्रो चलने से पहले सोशल मीडि‍या (akhilesh cm yogi tweets) पर इसको लेकर जंग तेज हो गई है. बता दें कि जहां अखि‍लेश ने मेट्रो टीम के साथ कुछ फोटो शेयर की है. वहीँ सीएम योगी ने भी ट्वि‍टर पर मेट्रो का एक वीडि‍यो जारी करते हुए लखनऊवासियों को बधाई दी है.

अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…

[/nextpage]

[nextpage title=”news” ]

क्या कहा अखिलेश ने (akhilesh cm yogi tweets):

  • बता दें कि सपा प्रमुख एवं पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मेट्रो को लेकर ट्वि‍ट किया है.
  • अखिलेश ने ट्वीट करते हुए किया है कि लिखा ‘लखनऊ मेट्रो’ जिंदगी आसान बनाएगी.
  • लोगों को श्रीधरन जी और उस टीम की याद दिलाएगी जिसने हमारे इस सपने को सच कर दिखाया.

क्या कहा CM योगी ने:

  • बता दें कि सीएम योगी (akhilesh cm yogi tweets) ने भी ट्वि‍टर पर मेट्रो का एक वीडि‍यो जारी करते हुए लखनऊवासियों को बधाई दी है.
  • उन्होंने लिखा कि प्रदेश की राजधानी लखनऊ का इंतज़ार ख़त्म.
  • सपनों को हकीकत में बदलने आ रही है लखनऊ मेट्रो.

”जनता की आंख में धूल झोंकने का बीजेपी का एक और करतब”

  • समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा, ”बिना किसी काम के नाम कमाने की कला में भाजपा ने महारत हासिल कर ली है.
  • पिछले पांच महीनो में भाजपा सरकार ने एक भी अपनी योजना का परिचय तक नहीं कराया.
  • बल्कि समाजवादी सरकार ने जो योजनाएं लागू की थी उन्हें ही अपनी उपलब्धि बता रही है.
  • इस संबंध मे ताजा उदाहरण मेट्रो रेल का दोबारा उद्घाटन कर जनता की आंख में धूल झोंकने का एक और करतब होगा.

जाने लखनऊ मेट्रो के निर्माण और ट्रायल रन तक का सफर:

  • फरवरी 2013 में सीएम रहे अखिलेश यादव के बजट भाषण में लखनऊ मेट्रो की घोषणा हुई थी.
  • शासन द्वारा 3 मई 2013 को मेट्रो सेल की यूनिट बनाई गई.
  • 27 जून 2013 को 23 किमी लंबे नॉर्थ-साउथ कॉरिडोर का मंजूरी दे दी गई ।8 नवम्बर 2013 को शासन ने एलएमआरसी यूनिट को परमिशन दे दी.
  • 25 फरवरी 2014 को मेट्रो मैन ई श्रीधरन यूपी सरकार के प्रधान सलाहकार नियुक्त हुए.
  • 3 मार्च 2014 को अखिलेश यादव ने मेट्रो डिपो का शिलान्यास किया.
  • 27 सितम्बर 2014 को ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग तक निर्माण कार्य शुरू हुआ.
  • 4 अक्टूबर 2016 ट्रांसपोर्ट नगर से मवईया तक ट्रैक वर्क का कार्य पूरा किया गया.
  • कुल 8 स्टेशन को एवरेज हर एक किलोमीटर पर एक मेट्रो स्टेशन है.
  • इसमें टांसपोर्ट नगर, कृष्णा नगर, सिंगार नगर, आलमबाग, आलमबाग बस स्टैंड, मवैया, दुर्गापुरी और चारबाग स्टेशन शामिल हैं.
  • मेट्रो की शुरुआत 2013 में की थी, लेकिन इस काम ने रफ्तार 2014 में पकड़ी.
  • 3 साल में इसके ट्रैक का काम पूरा कर लिया गया.
  • 20 नवम्बर 2016 ट्रांसपोर्ट नगर मेट्रो डिपो में ट्रेन का पहला सेट प्राप्त हुआ.
  • 1 दिसम्बर 2016 को ट्रेन डिपो का लोकार्पण हुआ और ट्रायल रन का शुभारम्भ हुआ था.
  • 90 दिन दिन-रात लखनऊ मेट्रो के हुए ट्रायल में पास होने के बाद सीआरएस की मौजूदगी में स्पीड ट्रायल भी हुआ.
  • पास होने पर मेट्रो के शुभारंभ की डेट तय हुई.
  • लखनऊ मेट्रो रोजाना सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक चलेगी.
  • कुल साढ़े 8 किलोमीटर की दूरी तय करेगी.

ये भी पढ़ें, वीडियो: सपा की महिला कार्यकर्ता ने बीच सड़क पर पकड़ा पुलिसकर्मी का कॉलर

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें