उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान होने में अब कुछ ही दिन शेष रह गए है. लेकिन ये चुनाव अपने अन्दर न जाने कितने उलट फेर छुपाये हुए है. जिसमे रोज़ ही कुछ न कुछ नए रंग देखने को मिलते हैं. बता दें कि बसपा नेता अखिलेश दास गुप्ता ने आज बसपा छोड़ते हुए कांग्रेस का दामन वापस थाम लिया है. अखिलेश दास ने कांग्रेस में शामिल होते हुए कहा कि यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है.आज मुझे घर में वापस आने का मौका मिला है.
कांग्रेस मेरा घर है-अखिलेश दास
- यूपी विधानसभा चुनाव 2017 के मतदान में अब कुछ ही बाकी हैं.
- ऐसे में बसपा नेता अखिलेश दास गुप्ता ने आज बसपा छोड़ कर कांग्रेस कांग्रेस का दामन थमा है.
- गौरतलब हो की इससे पहले अखिलेश दास गुप्ता कांग्रेस छोड़ कर ही बसपा में शामिल हुए थे.
- कांग्रेस में शामिल होते हुए अखिलेश दास ने कहा यह मेरे जीवन का महत्वपूर्ण दिन है.
- आज मुझे घर में वापस आने का मौका मिला है.
- उन्होंने कहा कांग्रेस मेरा घर है.
- अखिलेश दास ने कहा “मैं सोनिया जी और राहुल जी को धन्यवाद देना चाहता हूँ.”
- उन्होंने ये भी कहा की मै सार्वजनिक रूप से काग्रेस से जाने के लिये माफी मागता हूँ.
- इस दौरान अखिलेश दास ने कहा कि 2019 मे राहुल गाँधी जी पीएम बनेगे.
- उन्होंने कहा कि काग्रेस सपा के पवित्र गठबंधन के लिये मैं और हमारे साथी सरकार बनाने मे जुटेंगे.
- अखिलेश दास ने कहा कि समप्रदायिक ताकतो को रोकने के लिये व्यापारी सपा काग्रेस के साथ है.
- उन्होंने कहा कि नोटबंदी ने व्यापारीयों की कमर तोड़ दी है जिसका जवाब दिया जायेगा.
- अखिलेश दार ने कहा कि ये नोटबंदी नही राष्ट्र बंदी हुयी है.
- उन्होंने कहा कि देश गलत हाथो मे है देश को काग्रेस और राहुल ही बचा सकते है.
- गौरतलब को इस दौरान अखिलेश दास ने खुद को जन्म जात कांग्रेसी भी बताया.
- उन्होंने कहा मैं रास्ता भटक गया था जिसके लिये मैं सार्वजनिक रूप से माफी मांगता हूँ और मैं जीवन भर काग्रेस में रहूँगा.
ये भी पढ़ें :लखनऊ कलेक्ट्रेट में दिया गया वोटिंग मशीनों का प्रशिक्षण!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें