उत्तर प्रदेश की पूर्व समाजवादी सरकार की मुश्किलें योगी सरकार के आने के बाद से कम होने का नाम ही नहीं ले रही है। योगी सरकार सत्ता में आने के बाद से अब तक पूर्व समाजवादी सरकार की योजनाओं की जांच का आदेश सुना चुकी है। इसी क्रम में योगी सरकार की सिफारिश पर अखिलेश सरकार के एक और घोटाले की जांच(akhilesh dream project CBI) सीबीआई करेगी, शासनादेश के बाद सीबीआई जल्द ही अपनी जांच शुरू करेगी।
गोमती रिवरफ्रंट के घोटाले की जांच करेगी CBI(akhilesh dream project CBI):
- योगी सरकार ने अपने पहले दिन से ही पूर्व की अखिलेश सरकार की मुश्किलों को बढ़ाकर रखा हुआ है।
- इसी क्रम में योगी सरकार की सिफारिश के बाद पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश के ड्रीम प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच होगी।
- योगी सरकार ने गोमती रिवरफ्रंट में हुए घोटालों को लेकर सीबीआई जांच की मांग की थी।
- जिसके बाद जल्द ही सीबीआई मामले में अपनी जांच शुरू कर सकती है।
- गौरतलब है कि, गोमती रिवरफ्रंट के घोटाले के दस्तावेज CBI के दिल्ली स्थित मुख्यालय में भेज दिए गए हैं।
- यह दस्तावेज CBI लखनऊ यूनिट ने शासन से लेकर दिल्ली भेजे हैं।
- ज्ञात हो कि, जांच की सिफारिश के दौरान शासन की जांच के दस्तावेज नहीं भेजे नहीं गए थे।
CBI ने एंटी-करप्शन विंग से मंगाए दस्तावेज(akhilesh dream project CBI):
- सूत्रों के अनुसार, योगी सरकार की गोमती रिवरफ्रंट की सीबीआई जांच की सिफारिश मान ली गयी है।
- जिसके बाद सीबीआई ने मामले से जुड़े सभी दस्तावेज मंगाए हैं।
- सीबीआई ने सभी दस्तावेज एंटी-करप्शन विंग से मांगे हैं।
योगी सरकार ने पूर्व जज की देखरेख में कराई थी जांच(akhilesh dream project CBI):
- शासन की जाँच में घोटाले की बात सामने आने के बाद योगी सरकार ने सीबीआई जांच की मांग की है।
- योगी सरकार ने यह जांच रिटायर्ड जस्टिस आलोक कुमार सिंह से करायी थी।
- जिन्होंने अपनी जांच के दौरान 74 पेज की रिपोर्ट बनायीं थी।
- इसी रिपोर्ट के बल पर 19 जून को सिंचाई विभाग ने 8 इंजीनियर पर गोमतीनगर में FIR दर्ज करायी गयी थी।
दागी इंजीनियरों की सूची तैयार(akhilesh dream project CBI):
- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट्स की जांच के आदेश दिए थे।
- आदेश के मुताबिक, 45 दिनों के भीतर गोमती रिवरफ्रंट की जांच को पूरा किया जाना था।
- जिसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच का जिम्मा हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड जज को सौंपने की बात कही थी।
- इसी संदर्भ में जांच के तहत गोमती रिवरफ्रंट में दागी इंजीनियरों की सूची तैयार कर ली गयी थी।
- गौरतलब है कि, बीते कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी रिवरफ्रंट का निरीक्षण करने पहुंचे थे।
- इस दौरान सीएम योगी को प्रोजेक्ट में कई गड़बड़ियाँ देखने को मिली थीं।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री योगी ने प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए थे।
इन पर होगी कार्रवाई(akhilesh dream project CBI):
- मुख्यमंत्री योगी के आदेश के बाद रिवरफ्रंट के दागी इंजीनियरों की सूची तैयार कर ली गयी थी।
- गौरतलब है कि, मामले में करीब 1600 करोड़ का घोटाला हुआ है।
- प्राप्त जानकारी के मुताबिक, रिटायर इंजीनियर रूप सिंह का नाम सूची में शामिल हैं।
- इसके साथ ही इंजीनियर अजय यादव,
- अनिल यादव,
- आशीष यादव,
- एसपी सिंह,
- अनिल कुमार,
- ओपी यादव,
- विशाल,
- संजीव मिश्र,
- एसके. सिंह आदि के नाम सूची में शामिल हैं।
ये भी पढ़ें: ‘गोमती रिवरफ्रंट’ में दागी लोगों की सूची तैयार, इनके नाम हुए शामिल!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें