समाजवादी पार्टी में सिम्बल को लेकर विवाद ख़त्म हो चुका है. चुनाव आयोग का फैसला आ चुका है. अखिलेश यादव को साइकिल की चाभी मिल चुकी है. इसी के साथ अखिलेश यादव का पार्टी में वर्चस्व स्थापित हो गया है. इस फैसले के बाद मुलायम सिंह यादव का खेमा बुरी तरह आहत है.
इसी बीच सुलह की कोशिश भी यादव परिवार के सदस्यों के बीच शुरू हो गई है. मुलायम सिंह यादव हालाँकि अभी भी नाराज हैं. अखिलेश यादव चाहते हैं कि मुलायम सिंह यादव उनके साथ हों. मुलायम सिंह यादव अभी अखिलेश यादव की बात मानने को तैयार नहीं हैं. अखिलेश ने उम्मीद जताई है कि उनको मुलायम सिंह यादव का आशीर्वाद मिलेगा.
सब मिलकर लड़ेंगे चुनाव:
- शिवपाल और अखिलेश यादव के साथ मुलायम सिंह की संक्षिप्त वार्ता ख़त्म हो गई है.
- इस वार्ता के दौरान सभी परिवार के सदस्य सौहार्दपूर्ण वातावरण में मिले.
- इस मीटिंग से कुछ बातें निकलकर सामने आई हैं.
- मुलायम सिंह यादव का कहना है कि सबको साथ मिलकर चुनाव लड़ना चाहिए.
- यूपी चुनाव में एक साथ मैदान में उतरना होगा.
- सीटों पर फैसला गठबंधन के बाद किया जायेगा.
- मुलायम सिंह का कहना है कि आपसी मतभेद भुलाने होंगे.
- अखिलेश यादव ही गठबंधन के बाद उम्मीदवारों की नयी सूची जारी करेंगे.