उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी ने गुरुवार 10 अगस्त को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया था, जिसके तहत सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित(akhilesh press conference) किया। इस दौरान सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलिया जिले के रागिनी हत्याकांड की आड़ में योगी सरकार की कानून-व्यवस्था पर हमला किया।
प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश यादव के संबोधन के मुख्य अंश(akhilesh press conference):
- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
- इस दौरान अखिलेश यादव ने योगी सरकार की कानून-व्यवस्था को लेकर सवाल खड़े किये।
- बलिया में हुए हत्याकांड पर अखिलेश ने कहा कि, कानून व्यवस्था की स्थिति किसी से छिपी नहीं है,
- बलिया में जो कुछ हुआ वो गंभीर घटना है।
- सरकार बलिया की घटना पर कह रही है कार्यवाई लेकिन बेटी की जान चली गई।
- हम पर आरोप लग रहे थे कि, थाना हम चलाते थे लेकिन अब हम पूछ रहे हैं कि थाना कौन चला रहा है।
पुलिस हमारे लोगों को परेशान कर रही है(akhilesh press conference):
- अखिलेश यादव ने आगे भी योगी सरकार पर अपना हमला बरक़रार रखा।
- उन्होंने कहा कि, पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों को फंसाया जा रहा है,
- पुलिस हमारे लोगों को परेशान कर रही है
- औरैया, मैनपुरी, कन्नौज आगरा में अन्याय हो रहा है, मैंने खुद डीजीपी से बात की
- पुलिस वसूली कर रही है, 100 नंबर की व्यवस्था हमने दी थी सबने तारीफ की,
- इस सरकार ने इस व्यवस्था का सत्यानाश कर दिया
योगी सरकार पुलिस भर्ती रोके हुए है(akhilesh press conference):
- भू-माफिया पर एक्शन लेने की बात थी, लेकिन अब सभी भूमाफिया तो भाजपा चले गये
- सुना है कुछ तो मंत्री बनने जा रहे हैं
- योगी सरकार पुलिस की भर्ती रोके हुए है
- ये कौन सा मर्यादा वाला राम राज्य है
- हमारे जिला पंचायत सदस्यों पर 302 और 376 के मुकदमे दर्ज कराए जा रहे हैं
- अपने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लाक प्रमुख बनवाने के लिए भाजपा वाले पुलिस का इस्तेमाल कर रहे हैं
- भाजपा वाले बीडीसी सदस्यों को परेशान कर रहे हैं
पास कैंसिल करने के लिए बम की सूचना(akhilesh press conference):
- पूर्व विधायकों के सचिवालय पास कैंसिल करने के लिए विधानसभा में बम की बात कह दी गई
- हम निर्वाचन आयोग और राजभवन को अपनी शिकायत भेजेंगे
ये भी पढ़ें: पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने मायावती पर दिया ‘बड़ा बयान’!
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें