उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार 14 सितम्बर को राजधानी लखनऊ स्थित पार्टी पार्टी कार्यालय में प्रेस कांफ्रेंस(akhilesh press conference) का आयोजन किया था। जिसके तहत सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया। इसके साथ ही अखिलेश यादव ने कार्यक्रम में एक पुस्तक का विमोचन भी किया।

अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस के संबोधन के मुख्य अंश(akhilesh press conference):

दुनिया में हिंदी बोलने वाले मिल जाते हैं(akhilesh press conference):

  • हिंदी को आगे बढ़ने के प्रयास चल रहा है।
  • दुनिया भर में हिंदी बोलने वाले मिल जाते हैं
  • हिंदी की लोकप्रियता बढ़ी है।
  • मेरी जानकारी में नही है लेकिन बागपत में नाव पलटने से होनी वालों की मौत का दुख है।
  • किसान को इंतज़ार है कि, उनका पूरा कर्ज माफ हो।
  • पीएम ने खुद चुनाव में कहा था कि, सबका पूरा कर्जा माफ होगा⁠⁠⁠⁠
  • जिस तरीके से कर्ज माफी की जा रही है उससे किसान निराश है
  • बेरोजगारों को कुछ पैसा नही मिल रहा है
  • कर्ज माफी में जब UP के किसानों को भरोसा नही है
  • आज तो बुलेट ट्रेन का मामला सामने आ गया
  • हम सैफई से रिश्ता रखते है तो हम सैफई से काफी चीजें चलाते है

प्रेस वाले ज्यादा सवाल न पूछें(akhilesh press conference):

  • दिल्ली से लेकर बिहार तक बुलेट ट्रेन चले तो लोगों को ज्यादा फायदा होगा
  • प्रेस के साथियों मुझसे ज्यादा सवाल मत पूछो
  • मैंने सदन में कहा था कि ये up का बजट आया है इससे प्रदेश का विकास रुकेगा
  • कोई नया काम अभी तक नही देखा होगा किसी ने
  • जो मेट्रो बानी है वो समाजवादी पार्टी की और समाजवाद की देन है
  • लखनऊ वाले जानते है कि मेट्रो किसने चलवाई है
  • बबूल के पेड़ पर हम आम कि उम्मीद नही कर सकते
  • जब मैं चंदौली में था तब एक मंत्री हमें ढूंढते थे ट्वीटर पर
  • लेकिन मैंने उन्हें एक ही सवाल पूछा कि, आप बस ट्वीट की हिंदी बता दो
  • चीफ सेक्रेटरी और डीजीपी अब मेरी नही सुनते हैं
  • औरैया वाले मामले में मेरी बात नही सुनी गई
  • बबूल के पेड़ पर आम नही पैदा होते
  • राहुल गांधी हमारे दोस्त हैं
  • दुनिया के कई लोकतंत्र उदाहरण हैं, जहां एक परिवार से लोग चुने गए और,
  • बाद में उनके परिवार से लोग राजनीति में आये।
  • यूपी की जनता देख रही है कि कौन विकास कर रहा था
  • नदी बचे गंगा की सफाई हो ये बड़े विषय है

दीन के दोहे का हुआ लोकार्पण(akhilesh press conference):

  • सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने गुरुवार को पार्टी कार्यालय में एक पुस्तक का विमोचन किया।
  • पुस्तक का नाम दीन के दोहे है, जिसे कवी ओमवीर सिंह तोमर ने लिखा है।
  • इस पुस्तक का विमोचन हिंदी दिवस के मौके पर किया गया है।

ये भी पढ़ें: अखिलेश के बाद अब डिंपल को आयी ट्विटर की याद

 

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें