मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज केन्द्र सरकार द्वारा 500-1000 के नोट बंद किये जाने के फैसले पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि केन्द्र सरकार ने बिना किसी पूर्व तैयारी के अचानक यह फैसला लिया है जिसकी वजह से आमजनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
- राजधानी के शिखर समागम कार्यक्रम में सीएम अखिलेश ने सपा सरकार की उपलब्धियां गिनायी।
- उन्होंने कहा कि यूपी में सड़क और बिजली समेत हर क्षेत्र में विकास हो रहा है।
- लैपटॉप के बाद अब प्रदेश सरकार लोगों को स्मार्टफोन देने जा रही है।
- अखिलेश यादव ने सवाल उठाते हुए कहा कि जो लोग परेशान हो रहे हैं क्या उन गरीब लोगों के पास कालाधन है?
- उन्होंने कहा कि कालाधन बाहर आने के हमें खुशी होगी लेकिन इससे आम लोगों को परेशानी नहीं होनी चाहिए।
- इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने केन्द्र के नोटबंदी के फैसले पर कटाक्ष किया।
- उन्होंने कहा कि अब तो लोग सुबह का नाश्ता भी लाइन में खड़े होकर कर रहें हैं?
परिवार में नहीं है झगड़ाः
- अखिलेश यादव ने यहां साफ किया कि अब उनके परिवार में कोई झगड़ा नही है।
- पूरी समाजवादी पार्टी एकजुट है और 2017 में सपा फिर से सरकार बनाने जा रही है।
- इसके साथ ही अखिलेश ने अपने संबोधन में बीजेपी को निशाने पर लेते हुए कहा कि अच्छे दिन लाने वालों ने यूपी के लिए कुछ नहीं किया।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें