उत्तर प्रदेश में सात चरणों में सामान्य विधानसभा चुनाव 2017 का मतदान होना. इसी के चलते यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान कल सुबह शुरू हो जायेगा. पहल चरण के चुनाव के लिए पुलिस और प्रशासन ने कमर कस ली है. बता दें कि पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा. इस चुनाव में साथ मिल कर लड़ने वाली सपा और कांग्रेस पार्टी के युवा नेता अखिलेश यादव और राहुल गाँधी कल उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में संयुक्त प्रेस वार्ता करेंगे. हालांकि इस प्रेस वार्ता के लिए अभी को संभावित स्थान प्रस्तावित नही किया गया है.

आज बरेली में अखिलेश यादव ने की चुनावी जनसभा-

  • चुनावी रैली को संबोधित करने आज सीएम अखिलेश यादव सूबे के बरेली जनपद पहुंचे.
  • जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश ने बसपा भाजपा और पीएम मोदी पर जमकर निशाना साधा.
  • अखिलेश ने कहा कि बसपा के भाजपा से संबंध हैं.
  • उन्होंने कहा कि लोकसभा में बसपा ने सारे वोट भाजपा को दिला दिया.
  • जिसका नतीजा यह रहा कि बसपा को एक भी सीट नहीं मिली.
  • कांग्रेस के साथ हुए गठबंधन पर अखिलेश ने कहा कि प्रदेश में दो कम उम्र नेताओं ने हाथ मिलाया है.
  • उन्होंने कहा कि हम मिलकर विकास करेंगे.
  • प्रदेश में सपा और कांग्रेस की हवा चल रही है.

ये भी पढ़ें :चुनाव आयोग ने कई अधिकारियों के किए तबादलें!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें