उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर सपा-कांग्रेस मिलकर तैयारियों में जुटी हुई हैं। इसी क्रम में मंगलवार को अखिलेश यादव और राहुल गांधी 7 फरवरी को मेरठ में एक के बाद एक चार जनसभाएं संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे।
अखिलेश-राहुल की संयुक्त जनसभा
- मेरठ में यूपी के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी जनसभाएं करेंगे।
- चार स्थानों पर होने वाली जनसभाओं के लिए जिला प्रशासन के साथ स्थानीय नेता भी तैयारी में जुटे हुए हैं।
[ultimate_gallery id=”53741″]
- बता दें कि पहली जनसभा मेरठ शहर विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत नौचंदी मैदान में होगी।
- वहीं मेरठ शहर, मेरठ दक्षिण व मेरठ कैंट में भी जनसभाएं होंगी।
- फिल्म अभिनेत्री व कांग्रेस नेत्री नगमा ने नौचंदी मैदान पहुँचकर जनसभा स्थल का जायज़ा लिया।
मेरठ- अखिलेश-राहुल की कल होगी संयुक्त रैली, नगमा ने रैली स्थल पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा! @samajwadiparty @INCIndia @UPCC_Official pic.twitter.com/rKHpr2l4CF
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017
मेरठ- अखिलेश-राहुल की कल होगी संयुक्त रैली, नगमा ने रैली स्थल पहुँचकर लिया तैयारियों का जायजा! @samajwadiparty @INCIndia pic.twitter.com/lCSbtRfOey
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) February 6, 2017