उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संयुक्त रोड शो के चलते वाराणसी के कई इलाकों में रूट डायवर्जन रहेगा। वाराणसी यातायात पुलिस ने संयुक्त रोड शो के मद्देनज़र अपनी तैयारियां पूरी कर ली है। यह डायवर्जन शनिवार सुबह 8 बजे से शाम रोड शो समाप्त होने तक प्रभावी रहेगा।
ये है रूट डायवर्जन
- भोजूबीर से जेपी मेहता की तरफ आने वाले समस्त वाहनो को अर्दली, बाजार पुलिस लाइन चौराहा से पाण्डेयपुर व मकबुल आलम रोड पर मोंड दिया जायेगा।
- गोलघर कचहरी से अम्बेडकर चौराहा के तरफ जाने वाले वाहनों को पुलिस लाइन चौराहे की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- एयर फोर्स (इण्डिया होटल) के पास से मिन्ट हाउस की तरफ वाहनों को नहीं जाने दिया जायेगा इन वाहनों को कैण्टोमेंट की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- अंधरापुल से नदेसर की तरफ जाने वाले वाहनो को चौकाघाट की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- कज्जाकपुरा की तरफ से किसी भी वाहन को गोलगड्डा की तरफ नही जाने दिया जायेगा इन वाहनों को आशापुर की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- राजघाट से विशेश्वरगंज आने वाले वाहनों को भदऊचुंगी से आगे नहीं आने दिया जायेगा।
- मच्छोदरी की तरफ से विशेश्वरगंज की तरफ आने वाले वाहनो को प्रह्लाद घाट की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- विशेश्वरगंज जाने वाले वाहनो को भदऊचुंगी से प्रह्लादघाट की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- कबीरचौरा की तरफ से मैदागिन जाने वाले वाहनो को बेनियाबाग/लहुराबीर की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- गुरूबाग तिराहा से लक्सा/रमापुरा की तरफ किसी भी वाहन को नहीं आने दिया जायेगा इन वाहनों को कमच्छा की तरफ मोंड दिया जायेगा।
- सोनारपुरा से गोदौलिया की तरफ आने वाले वाहनो को भेलूपुर की तरफ मोंड़ दिया जायेगा।
- रेवड़ी तालाब की तरफ से किसी भी वाहन को रमापुरा की तरफ नही आने दिया जायेगा।
- उपरोक्त मार्ग से मिलने वाली बीच की गलियों से होकर आने वाले वाहनो पर भी यह प्रतिबन्ध लागू होगा।
- शव वाहन, फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस उपरोक्त प्रतिबन्ध से मुक्त रहेंगे।
- सभी प्रकार के वाहन पास (पीसीएफ/आरएफसी/पेट्रोलियम आदि) पूरे दिन कार्यक्रम समाप्ति तक स्थगित रहेंगे।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें