उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव शुरू होने में अब कुछ ही समय बचा हुआ है। जिसके तहत सूबे की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के बीच गठबंधन हो गया है। इस गठबंधन के तहत समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच 298 और 105 सीटों को लेकर दावेदारी हुई है।
वाराणसी में राहुल-अखिलेश का संयुक्त रोड शो:
- उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव के तहत सपा और कांग्रेस एक साथ आ गयी हैं।
- इसी क्रम में अखिलेश यादव और राहुल गाँधी सूबे में संयुक्त रोड शो कर रहे हैं।
- राहुल-अखिलेश की जोड़ी ने पहले लखनऊ और उसके बाद आगरा में रोड शो किया।
- इसी क्रम में अखिलेश यादव और राहुल गाँधी का पीएम मोदी के गढ़ वाराणसी में रोड शो का आयोजन किया गया था।
- यह रोड शो 11 फरवरी को प्रस्तावित था।
निरस्त हुआ रोड शो कार्यक्रम:
- यूपी चुनाव के तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी संयुक्त रोड शो कर रहे हैं।
- जिसके तहत 11 फरवरी को वाराणसी में अखिलेश-राहुल का रोड शो होना था।
- जिसे प्रशासन ने निरस्त कर दिया है।
- गौरतलब है कि, शनिवार 11 फरवरी को ही संत रविदास जयंती है।
- रविदास जयंती के चलते सड़कों पर पहले ही भीड़ रहेगी जिसके तहत प्रशासन रोड शो को सुरक्षा मुहैया कराने में असमर्थ है।
- जिसके बाद कार्यक्रम को निरस्त कर दिया गया है।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#akhilesh rahul varanasi road show
#akhilesh rahul varanasi road show cancelled due to safety issues
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav and rahul gandhi varanasi road show cancelled due to safety reasons.
#Rahul Gandhi
#varanasi road show
#varanasi road show cancelled due to safety issues
#varanasi road show cancelled due to safety reasons.
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#रोड शो
#लखनऊ
#वाराणसी में रोड शो
#वाराणसी रोड शो
#सपा
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त रोड शो
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार