उत्तर प्रदेश चुनाव धीरे-धीरे सपा या बसपा बनाम पीएम नरेंद्र मोदी बनता जा रहा है। चुनावी दंगल में बीजेपी की विरोधी पार्टियां सीधें तौर पर पीएम मोदी पर निशाना साधने लगी है। सपा, बसपा या अन्य राजनीतिक दल पीएम नरेंद्र मोदी के नाम को देखते हुए रणनीति तैयार कर रहे है। वहीं सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी बीजेपी को पीछे करने के लिए पीएम मोदी पर ही हमला कर रहे हैं।
पीएम मोदी के गढ़ में जाने की तैयारी
- सपा-कांग्रेस गठबंधन के बाद अखिलेश यादव और राहुल गांधी ने प्रदेश भर में रोड शो कर रहे है।
- इससे पहले दोनों नेता लखनऊ में रोड शो कर चुके है, वहीं आगरा में शुक्रवार की तैयारियां जोरो पर है।
- इसके बाद सपा और कांग्रेस के स्टार प्रचारक नेता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के गढ़ वाराणसी में जानके की तैयारी कर रहे है।
- जानकारी के अनुसार अखिलेश यादव और राहुल गांधी 11 फरवरी को वाराणसी में जनसभा करेंगे।
- वाराणसी में जनसभा कर दोनों नेता गठबंधन के बाद पहली बार जनसभा करने वाले हैं।