यूपी के पश्चिमी क्षेत्र में पहले चरण का मतदान शनिवार सुबह शुरू हो जायेगा. इसके लिए प्रशासन ने कमर कस ली है. पहले चरण का मतदान यूपी के 15 जिलों में 73 सीट पर होगा. चुनाव को लेकर सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव प्रदेश भर में ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं. इसी के चलते अखिलेश यादव एक जनसभा के लिए आज शाहजहांपुर पहुंचे. जहाँ उन्होंने चुनावी जनसभा को संबोधित किया.

महिलाओं के लिए लगे बैरियर घुसे सपा कार्यकर्ता-

  • अखिलेश यादव आज चुनावी जनसभा को संबोधित करने यूपी के शाहजहांपुर पहुंचे.
  • जहाँ उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी पर जमकर निशाना साधा.
  • इस दौरान महिलाओ की सुरक्षा के लिए 1090 हेल्पलाइन चलाने वाले अखिलेश यादव की जनसभा में ही सपा कार्यकर्ता महिलाओं के लिए लगे बैरियर घुस गए.
  • कुछ महिलाओं ने लड़कों के घुसने पर ऐतराज जताया.
  • जिसके बाद वहां तैनात महिला पुलिसकर्मियों ने लड़कों को डंडा दिखाते हुए बाहर का रास्ता दिखाया.
  • जिस वक्त डंडा लहराकर महिला पुलिस कर्मी उन लङको को वहां से निकला रही थी.
  • तो उस वक्त वहां पर मौजूद सभी लोगों की नजर उन लङको और महिला पुलिस कर्मियों पर थी.
  • आखिरकार जब उन लङको को वहां से निकाल दिया तो वहां पर मौजूद महिलाओं भी काफी खुश नजर आई.

ये भी पढ़ें :संत महासभा ने किया बसपा को समर्थन देने का ऐलान!

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें