मोदी सरकार का आखिरी पूर्ण बजट आज पेश किया गया है. देश के वित्त मंत्री अरुण जेटली ने आज बजट पेश किया हैं. इसके साथ आज तमाम अनुमानों पर अब विराम लगता दिखाई दे रहा है. बजट के लिए छपी गई 2500 कापियां संसद भवन पहुँची थी. इसके पहले बजट की 8000 कापियां छपती थीं. 8 राज्यों के विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव 2019 से पहले ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. अब केंद्र सरकार के इस बजट पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव और कद्दावर नेता शिवपाल यादव के बयान ने सभी को हैरान कर दिया है.
अगले पेज पर पढ़ें पूरी खबर :
आम आदमी को लगा झटका :
केंद्र सरकार ने कस्टम ड्यूटी बढ़ा दी है जिसके बाद टीवी सेट, मोबाइल महंगे होंगे. शिक्षा, स्वास्थ्य पर सेस 3 फीसदी से बढ़ाकर 4 फीसदी किया गया. इससे हर बिल पर टैक्स बढ़ गया है. शेयर खरीदने-बेचने पर लॉन्ग टर्म कैपिटल गेन टैक्स 10 फीसदी होगा. सीनियर सिटीजन्स को लेकर बड़ा एलान हुआ है जिसमें मेडिक्लेम पर 50,000 रुपये तक टैक्स छूट मिलेगी. बुजुर्गों का 80डी में मेडिक्लेम पर टैक्स छूट मिलेगी.
डिपॉजिट पर छूट को 10 हजार रुपये से बढ़ाकर 50 हजार रुपये किया गया है. स्टैंडर्ड डिडक्शन को फिर से शुरू किया गया. 40 हजार तक स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलेगा. जितनी सैलरी है उसमें 40 हजार घटाकर टैक्स देना होगा. इनकम टैक्स में कोई बदलाव नहीं, मिडिल क्लास को टैक्स में कोई छूट नहीं 250 करोड़ टर्नओवर वाली कंपनियों को 25 फीसदी टैक्स देना होगा. इनकम टैक्स स्लेब में कोई बदलाव नहीं हुआ है जिसका सीधा असर देश के आम आदमी पर पड़ेगा.
अखिलेश-शिवपाल ने भाजपा को घेरा :
आज केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा संसद भवन में वित्तीय वर्ष 2018-19 का बजट पेश किया गया. केंद्र सरकार के इस आखिरी बजट में मध्यम वर्ग के लोगों को कोई राहत नहीं मिली है. केंद्र सरकार के इस बजट पर विपक्षी दलों ने निशाना साधना शुरू कर दिया है. सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस बजट को अहंकारी सरकार का विनाशकारी बजट बताया है. उन्होंने कहा कि गरीब-किसान-मजदूर को इस बजट से निराशा मिली है. अखिलेश ने कहा कि नौकरी पेशा और आम लोगों के मुंह पर ये बजट तमाचा है जिसका जवाब अब जनता देगी.
वहीँ मैनपुरी से सपा के कद्दावर नेता शिवपाल यादव ने इस बजट पर टिप्पणी करते हुए कहा कि किसानों के हित में कोई फैसला नहीं लिया गया है. बीजेपी की बातें हमेशा की तरह सिर्फ खोखली निकली हैं. लोकसभा चुनाव में इसका जवाब दिया जाएगा. शिवपाल ने कहा कि भाजपा सरकार में सिर्फ महंगाई बढ़ी, भ्रष्टाचार बढ़ा और 4 साल में किसानों से लूट हुई है.