[nextpage title=”akhilesh statements” ]

भारत समेत उत्तर प्रदेश में देश की आजादी का 71वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है, जिसके तहत सूबे के राज्यपाल राम नाईक ने राजभवन में झंडारोहण किया। इसके साथ ही उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी समाजवादी पार्टी कार्यालय में झंडारोहण किया। झंडारोहण के बाद अखिलेश यादव ने कार्यक्रम का संबोधन(akhilesh statements) भी किया। अपने भाषण से अखिलेश यादव ने वर्तमान योगी सरकार को स्वास्थ्य सेवाओं का आइना दिखाया।

अखिलेश ने दिखाया योगी सरकार को आइना:

[/nextpage]

[nextpage title=”akhilesh statements” ]

सपा ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बहुत काम किया(akhilesh statements):

  • समाजवादी पार्टी की तरफ से जो मदद दी गयी है
  • उन परिवार वालों को कुछ आर्थिक सहायता देने की कोशिश की है
  • स्वास्थ के छेत्र में जितना समाजवादी पार्टी ने काम किया है उतना काम किसी ने नही किया है
  • हमने 108 और 102 एम्बुलेंस बहुत ज़िम्मेदारी से चलाया था
  • समाजवादी शब्द वो हटा रहे है तो समाजवादी शब्द तो संविधान में भी है
  • वो नाम मैने पूछा सदन में कि कैसे हटाओगे
  • दिल्ली के आसपास की नदियां सबसे गंदी है सफाई वहां से शुरू होनी चाहिए
  • जब तक दिल्ली के आसपास की गंदगी साफ नही होगी तब तक सफाई कहीं नही हो सकती
  • नदियां जब तक साफ नही होगी तब तक गंदगी को नही मिटाया जा सकता

[ultimate_gallery id=”99880″]

40 जिलों में है कुपोषण(akhilesh statements):

  • स्वच्छ भारत मिशन में राष्ट्रपिता की फ़ोटो हटा के बस चश्मा छोड़ दिया हो वो क्या स्वच्छ करेंगे
  • हमारी सड़क से बेहतर अगर कोई सड़क बानी है तो बता दो
  • कुपोषण के मामले में 40 जिले है जो पीछे है
  • हमने हफ्ते में 6 दिन खाना देने का काम किया था जिसे बन्द कर दिया गया
  • कुपोषण में 40 जिले पीछे थे हमने गर्भवती महिलाओं को खाना देना शुरू किया इन होने तो भी बंद कर दिया।

मूलभूत ढाँचे के बिना देश आगे नहीं बढ़ेगा(akhilesh statements):

  • सपेरे साँप लेकर घूम नही सकते, अब इनका गुजारा कैसे होगा?
  • देश वही आगे बढ़ सकता है, जिसका मूलभूत ढांचा मजबूत होगा।
  • सरकार कह रही है हम जाच करेंगे कि कितने साँप पकड़े गए है।
  • ठीक है पर सपेरों के गुजर बसर के लिए क्या कर रहे हो, सरकार बताये।
  • 5 करोड़ पेड़ सिर्फ समाजवादियों ने लगाया है और किसी ने नही लगया।
  • देश तरक्की पर केवल समाजवादियों के बताए रास्ते से ही जा सकता है।

ये भी पढ़ें: कुछ इस तरह अखिलेश यादव मनाएंगे ‘स्वतंत्रता दिवस’!

[/nextpage]

UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें