[nextpage title=”akh” ]
अखिलेश यादव आज भले ही प्रदेश के युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हो और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री हो लेकिन एक वक्त ऐसा भी था कि वो अपनी पहचान किसी को बताना नहीं चाहते थे.
अखिलेश के बारे आपका नजरिया बदल जायेगा ये कहानी पढ़कर
[/nextpage]
[nextpage title=”akh” ]
अपनी पहचान को लेकर अखिलेश ने बोला था दोस्त से झूठ
- स्कूल के दिनों में अखिलेश यादव के दोस्तो को भी ये नही पता था कि वो मुलायम सिंह यादव के बेटे हैंं।
- अखिलेश यादव के बचपन के दोस्त नीरज के अनुसार स्कूल के दिनों में वो अपने बारे में उन्हें झूठ बताया करते थे।
- अपने पिता केे बारे में अखिलेश यादव ने बता रखा था कि उनके पिता एक जनरल मैनेजर है।
- चार साल तक साथ रहने के बाद भी उसे नही पता चल पाया उसका दोस्त मुलायम सिंह यादव का बेटा है।
- एक दिन एडमिट कार्ड पर दिखा कि पिता के नाम के आगे एम एस यादव ही लिखा है।
- फिर पूछ बैठा कि लगते तो उन्हीं के बेटे हो। तुम्हारे चाचा वगैरह तो नहीं लगते।
इसेे भी पढ़े- सीएम अखिलेश यादव निकालेंगे ‘समाजवादी विकास रथयात्रा’!
- मगर अखिलेश यादव हमेशा यही कहते कि मेरे पिता जी किसी कंपनी में जनरल मैनेजर हैं।
- नीरज के अनुसार जब पढाई पूरी होने के बाद जब वो अखिलेश यादव के घर उन्हे अलविदा कहने गये।
- तब उन्होने देखा कि उनके घर के बाहर बहुत सारे ब्लैक कंमाडो खड़े है।
- जब वो घर के अन्दर गया तब उसे पहली बार पता चला कि अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव के बेटे हैंं।
- आज जब अखिलेश यादव प्रदेश के मुख्यमत्री बन गये हैंं तो नीरज के लिए अपने पुराने दोस्त से मिलना असंभव हो गया है।
इसेे भी पढ़े- केंद्र को आबादी के हिसाब से यूपी की मदद करनी चाहिए- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव
[/nextpage]