Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

महात्मा गाँधी की 150वी जयंती पर अखिलेश यादव का संबोधन

150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

150th birth anniversary of Mahatma Gandhi

गांधी जी की 150वी जयंती पर तमाम आयोजन हो रहे है।

राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी जी को पूरा देश दुनिया याद करती हैं।

आम लोग, किसान,गरीब सब जातिभेद भुलाकर बापू को आज याद कर रहे है।

इस गांधी आश्रम से गांधी जी का भावनात्मक जुड़ाव तो था ही उन्होंने देश के गरीब लोगों को जोड़ने का काम किया।

बापू ने खादी को जन – जन से लेकर ऊँचाई तक पहुँचाया।

देश की आजादी के लिए अपना पूरा जीवन निछावर कर दिया।

साउथ अफ्रीका से न्याय के खिलाफ संघर्ष शुरू कर भारत मे आकर आजादी दिलाई।

पूरी दुनिया मे चाहे पोलिटिकल लोग हो , समाजसुधारक हो, बापू का उदाहरण देते है।

बापू के जीवन को बताते है।

नई पीढ़ी को बापू के जीवन से सीखने की जरूरत है और सत्य, अहिंसा का रास्ता व सरकार के खिलाफ जो लड़ने का तरीका था जो उन्होंने अपनाया।

उनके सिद्धान्तों को हम उतार लें तो हमारा समाज और देश खुशहाली के रास्ते पर चलेगा। – अखिलेश यादव

योगी सरकार के 36 घण्टे के सत्र पर अखिलेश यादव का बयान।

जो मीटिंग हुई उसमे सभी दलों को बुलाया गया था । जिसमे तय हुआ था कि 48 घण्टे सत्र चलेगा लेकिन हमारी सरकार से नाराजगी है क्यो 48 से 36 घण्टे सत्र कर दिया गया।

हम उनके बीच क्यो जाए जो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के रास्ते पर ना चलते हो।

बीजेपी का सत्य का रास्ता नही है अहिंसा का रास्ता नही, हम बापू जी व उनके सहयोगियों के इसी सिद्धान्त को याद करते है बीजेपी को बताना चाहिए वो कहा पर खड़ी है।

बीजेपी हर एक को अपना रही है सदन में हमने सुना डॉ लोहिया को अपना लिया बीजेपी ने, हर एक को अपनाने का काम चल रहा है लेकिन बीजेपी इनके सिद्धान्तों पर नही चलती। अपने जीवन मे इन्हें नही उतारा।

गाय बीजेपी की माँ है लेकिन इस बाढ़ में कितनी गाय मर गई।

खादी की जगह बैठा हूँ बीजेपी के लोग कपड़े अच्छे पहनते है लेकिन खादी को अपने जीवन मे कितना उतारा है। –

Related posts

अलीगढ़ : भारत बंद के समर्थन में GEN और OBC समाज का प्रदर्शन आज 

Short News Desk
6 years ago

Cbse 12th Results 2017: हुआ घोषित, यहाँ देखें रिजल्ट!

Mohammad Zahid
8 years ago

सपा नेता उमाशंकर चौधरी का निधन, अखिलेश ने जताया शोक!

Kamal Tiwari
7 years ago
Exit mobile version