उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
अखिलेश यादव का संबोधन:
- मैंने कई बार लोगों से कहा था मन चंचल होता है,
- अच्छे दिन वालों ने तो अच्छे दिन दिखाए नहीं,
- काम भी बोलेगा और 27 साल खुशहाल भी होंगे,
- कैंपेन की रणनीति नहीं बताऊंगा,
- हम समानता के आधार पर काम कर रहे हैं,
- जो हमारी विचारधारा से सहमत हैं वो सभी हमारे साथ आ सकते हैं,
- यूपी के डीएनए में प्यार है और भाईचारा है, क्रोध की कोई जगह नहीं,
- यूपी देश को रास्ता दिखाता है,
- ये एक ऐतिहासिक गठबंधन है,
- यूपी के लिए दोनों को समझौते करने होंगे,
- आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को रोकने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है,
- हम दोनों पर सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद बना रहेगा,
- आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को रोकने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है,
- भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के अलायन्स पर बोले राहुल, ये बीजेपी का गठबंधन नहीं है,
- बीजेपी का घोषणापत्र दिल से नही मन से बनाया हुआ है,
- हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें
Tags
#‘यूपी के लड़के’
#Akhilesh Yadav
#akhilesh yadav addressed joint press conference today
#National President
#national president akhilesh yadav
#Samajwadi Party
#samajwadi party national president akhilesh yadav addressed joint press conference today at hotel taj
#अखिलेश यादव
#उत्तर प्रदेश
#उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव
#कांग्रेस
#चुनाव प्रचार अभियान
#चुनावी नारे
#डिंपल यादव
#पार्टी कार्यालय
#प्रियंका गांधी
#प्रेस कांफ्रेंस
#भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस
#यूपी विधानसभा चुनाव 2017
#राज बब्बर
#राजेंद्र चौधरी
#राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव
#राष्ट्रीय उपाध्यक्ष राहुल गाँधी
#राहुल गांधी
#रोड शो
#लखनऊ
#विधानसभा चुनाव 2017
#सपा
#सपा कांग्रेस गठबंधन
#समाजवादी पार्टी
#संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस
Divyang Dixit
Journalist, Listener, Mother nature's son, progressive rock lover, Pedestrian, Proud Vegan, व्यंग्यकार