उत्तर प्रदेश की समाजवादी पार्टी और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस ने यूपी चुनाव के तहत गठबंधन कर लिया है। जिसके तहत रविवार को दोनों दलों की ओर से संयुक्त प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया था। जिसके तहत अखिलेश यादव और राहुल गाँधी ने प्रेस कांफ्रेंस को संबोधित किया।
अखिलेश यादव का संबोधन:
- मैंने कई बार लोगों से कहा था मन चंचल होता है,
- अच्छे दिन वालों ने तो अच्छे दिन दिखाए नहीं,
- काम भी बोलेगा और 27 साल खुशहाल भी होंगे,
- कैंपेन की रणनीति नहीं बताऊंगा,
- हम समानता के आधार पर काम कर रहे हैं,
- जो हमारी विचारधारा से सहमत हैं वो सभी हमारे साथ आ सकते हैं,
- यूपी के डीएनए में प्यार है और भाईचारा है, क्रोध की कोई जगह नहीं,
- यूपी देश को रास्ता दिखाता है,
- ये एक ऐतिहासिक गठबंधन है,
- यूपी के लिए दोनों को समझौते करने होंगे,
- आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को रोकने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है,
- हम दोनों पर सभी बड़े नेताओं का आशीर्वाद बना रहेगा,
- आरएसएस और बीजेपी की विचारधारा को रोकने के लिए ही ये गठबंधन किया गया है,
- भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी के अलायन्स पर बोले राहुल, ये बीजेपी का गठबंधन नहीं है,
- बीजेपी का घोषणापत्र दिल से नही मन से बनाया हुआ है,
- हम आने वाले 5 साल की बात कर रहे हैं, हम दोनों मिलकर अच्छे से सरकार चलाएंगे.