उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने आज लखनऊ के विधानसभा तिलक हाल में आईपीएस अफसरों को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में सभी अफसरो को बिना किसी भेदभाव के सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वालों के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की पूरी छूट है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने भाषण के दौरान प्रदेश की पुलिस व्यवस्था पर भी तमाम सवाल उठाये। प्रदेश भर से जुटे आईपीएस अफसरो को संबोधित करते हुए सीएम ने कहा कि राजनैतिक रूप से समर्थन प्राप्त कुछ शरारती तत्व प्रदेश का माहौल खराब करने की कोशिश कर रहें है,ऐसे में प्रदेश के सभी अफसरों के ऊपर बहुत बड़ी जिम्मदेारी है कि वह अपनी पूरी ताकत के साथ सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाले का मुकाबला करते हुए उनके मसूंबो को नाकाम करें।
सीएम के अनुसार अफसरों के सामने अपनी छवि सुधारने और कानून व्यवस्था मजबूत करने के रूप में तमाम चुनौतियां है। उन्होनें कहा कि सपा सरकार चाहती है कि प्रदेश की जनता कानून व्यवस्था को लेकर सपा सरकार से कोई शिकायत ना करे। सरकार की तरफ से अफसरों को पूरी आजादी है कि वह बिना किसी दबाव के अपने कार्य को अन्जाम दे।
गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनो से प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर मीडिया में तमाम सवाल उठाये जा रहे है जिसकी वजह से सपा सरकार सवालो के घेरे में है। मुख्यमंत्री ने अपने अफसरों की तारीफ करते हुए आगरा के स्नैलपडील मामले का जिक्र किया। उन्हो्नें कहा सरकारें तो आती जाती रहेंगी लेकिन पुलिस को हमेशा बिना भेदभाव के काम करना होगा।
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें