उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनावों और निकाय चुनावों में मिली हार से सबक लेते हुए समाजवादी पार्टी ने अब 2019 के लोकसभा चुनावों की तैयारियां शुरू कर दी है। यही कारण है कि सपा ने लोकसभा प्रत्याशियों के चुनाव के लिए आवेदन मंगाएं हैं। मगर इसके पहले 1 सीट पर सपा प्रत्याशी घोषित कर चुकी है।
2 चुनावों में मिली सपा को हार :
लगातार 2 चुनावों में मिली हार ने समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव को हैरान कर दिया है। सपा नहीं चाहती कि कुछ ऐसा ही हाल उसका 2019 के आम लोकसभा चुनावों में हो जाये। यही कारण है कि सपा ने अभी से ही 2019 के चुनाव के लिए आवेदन माँगा है।
सपा प्रदेश अध्यक्ष जारी की सूचना :
सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम द्वारा जारी एक सूचना में इस बारे में पूरी जानकारी दी गयी है। अखिलेश यादव ने कहा कि 2019 में जो भी चुनाव लड़ना चाहता है, वो आवेदन दे सकता है। इस आवेदन को जमा करने के लिए सपा ने 31 जनवरी 2018 अंतिम तारीख रखी हुई है। आवेदन पत्र के साथ ही 10 हजार रूपये का आवेदन शुल्क भी जमा किया जाएगा। साथ ही कहा गया है कि आवेदन करने वाले को सपा का आजीवन सदस्य होना जरूरी है।
इस सीट पर घोषित हुआ सपा प्रत्याशी :
अब देखना है कि सपा 2019 के लिए अपने प्रत्याशियों का चुनाव कैसे करती है। इसके पहले अखिलेश यादव एक लोकसभा सीट पर सपा प्रत्याशी घोषित कर चुके हैं। समाजवादी पार्टी ने फतेहपुर की लोकसभा सीट के लिए राकेश सचान को प्रत्याशी बनाया है। इसके बाद से ही सपा में टिकट की चाह रखने वालों की सरगर्मियां बढ़ने लगी थी।
जल्द हो टिकट की घोषणा :
टिकट की चाह रखने वाले नेता चाहते हैं कि जल्द से जल्द सभी टिकटों की घोषणा कर दी जाये।उनका मानना है कि ऐसे करने से चुनाव की तैयारियां करने का पर्याप्त समय मिल सकेगा। अब देखना है कि लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी किन प्रत्याशियों पर दांव लगाएगी।
Jai samajwad
Akhilesh yadav… Zindabad
Sir i m ready
Azamgarh se kon ladega 2019 ka election
Sir ji think hai