उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नक्सली हमले में शहीद हुये मेरठ निवासी CRPF के एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट के परिजनों को 25 लाख रु० की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। ये जानकारी सपा नेता परविंदर इशु ने दी।
- उन्होंने बताया के वो कल सीएम से इसी मामले में मिलने दिल्ली गये थे।
- जिसके बाद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने शहीद CRPF के एसआई देवेन्द्र सिंह बिष्ट के परिजनों को 25 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की।
https://twitter.com/CMOfficeUP/status/801404877209378817
शहीद को नम आँखों से दी गयी अंतिम विदाई :
- मंगलवार को छत्तीसगढ़ के सुकमा में नक्सली हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ की 74 वीं बटालियन में एसआई के पद पर तैनात मेरठ के जवान देवेंद्र बिष्ट का पार्थिव शरीर देर रात्रि मेरठ लाया गया।
- सुबह साढ़े दस बजे अंतिम संस्कार के लिए सूरजकुंड पार्क स्थित शमशान घाट लाया गया।
- देवेंद्र बिष्ट के भाई ने देवेंद्र के पार्थिव शरीर को मुखाग्नि दी।
- शहीद के अंतिम दर्शन और श्रद्धांजलि देने के लिए जान सैलाब उमड़ पड़ा।
- इस दौरान डीएम, एसएसपी और अन्य पुलिस अधिकारियों के साथ साथ सीआरपीएफ अधिकारीगण भी पहुँचे।
- उन्होंने शहीद को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।
- सीआरपीएफ अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को सुबह सुकमा में एक ऑपरेशन के दौरान कॉरिडोर प्रॉटेक्शन में देवेंद्र का पैर नक्सलियों द्वारा लगाए प्रेशर माइन ( बम ) के ऊपर आ गया था।
- जिससे उनकी मृत्यु हो गई और अन्य जवान घायल हो गया था ।
- अधिकारियों ने शहीद के परिवार की हरसंभव मदद करने की बात की है ।
- वहीँ अपने बेटे की शहादत पर देवेंद्र के पिता ने आह्वान करते हुए देश के नौजवानों को सेना में भर्ती होकर देश सेवा करने की बात कही।
- देवेंद्र के पिता ने कहा कि माओवादी और उग्रवादी जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सरकार को कड़े कदम उठाने चाहिए।