अखिलेश यादव (akhilesh yadav) ने आज इटावा जिले में आयोजित एक कार्यक्रम में शिरकत की. उन्होंने योगी सरकार की नीतियों पर तीखा हमला किया।
योगी सरकार हर मोर्चे पर विफल:
- सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव इटावा में कार्यक्रम में पहुंचे थे.
- उन्होंने कहा कि किसानों के मुद्दे पर हर मोर्चे पर सरकार विफल हो रही है.
- उन्होंने कहा कि देश के किसान को गोली मारी जा रही है.
- केंद्र सरकार ने पूर्ण कर्जमाफी की बात कही लेकिन इस वादे को भी पूरा नहीं किया.
- उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार किसानो का कर्ज माफ़ नहीं कर पायेगी.
- किसानों के मुद्दे पर अखिलेश यादव ने यूपी और केंद्र की बीजेपी सरकार को घेरने की कोशिश की.
- अखिलेश यादव ने आगामी राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार पर भी जवाब दिया.
- कल आगरा में भी अखिलेश यादव ने बीजेपी सरकार पर हमला बोला था.
- वहीँ अखिलेश यादव ने आगामी राष्ट्रपति चुनाव को लेकर भी जवाब दिया.
- अखिलेश ने कहा कि सभी सहयोगी दल मिलकर उम्मीदवार का चुनाव करेंगे.
- गौरतलब है कि अगले महीने 17 जुलाई को देश के राष्ट्रपति का चुनाव होना प्रस्तावित है.
- एनडीए और यूपीए में से किसी ने भी अभी तक अपना उम्मीदवार नहीं उतारा है.
- राष्ट्रपति चुनाव को लेकर गहमागहमी तेज हो चुकी है.
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें