अखिलेश यादव ने अपने कार्यकाल के दौरान पहली से आठवीं क्लास तक के बच्चों के बीच 1.8 करोड़ बैग बांटने की योजना बनाई थी. यूपी चुनाव के बाद सत्ता परिवर्तन हुआ और भाजपा ने सूबे में सरकार बनाई. इसके बाद इन 1.8 करोड़ बैग को लेकर चर्चा हुई थी की क्या अखिलेश यादव का स्टीकर हटाकर ये बैग दिए जायेंगे.
लेकिन इसी बीच इन बैग से सम्बंधित आई खबर ने सभी को हैरान कर दिया. हो भी क्यों न, यूपी के बैग गुजरात में बच्चों को बाँट दिए गए. जब ये मामला सामने आया तब अखिलेश यादव ने बीजेपी पर हमला बोल दिया. उन्होंने तुरंत ही ट्वीट कर बीजेपी पर हमला बोल दिया.
सवाल ये है कि यूपी के बस्ते गुजरात में कैसे बँट रहे हैं। स्टीकर से तस्वीर तो छिपायी जा रही है,लेकिन समाजवादी काम और रंग फिर भी दिख रहे हैं।
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) June 13, 2017
यूपी का बैग गुजरात के बच्चों को बाँट दिया गया:
- गुजरात के छोटा उदयपुर में 12000 स्कूली बैग बांटे गए.
- 12000 स्कूली बैग में अखिलेश यादव की तस्वीर ने लोगों को हैरान कर दिया.
- इन स्कूली बैग में स्थानीय पंचायत का लोगो लगा हुआ था.
- इनके स्टीकर उतारे गए तो इन पर यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव की तस्वीर निकली.
- सपा सरकार ने ये बैग बच्चों को बाँटने के लिए बनवाए थे.
- राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के साथ आदर्श आचारसंहिता लागू हो गई.
- इसलिए ये काम रोक देना पड़ा.
- लेकिन अखिलेश यादव का ये काम आखिरकार गुजरात में जाकर बोल ही दिया.