Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव पुराना घर तुड़वाकर नए घर में हुए शिफ्ट

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पूर्व सीएम के तौर पर आवंटित बंगले (4, विक्रमादित्य मार्ग) का ज्यादातर सामान शुक्रवार को शिफ्ट कर दिया। इस दौरान उन्होंने अपने लिए बनवाया जिम पूरा तुड़वा दिया और बाहर से लाकर लगाए गए खिड़कियों के शीशे भी निकलवा दिए। 

मुलायम सिंह का सारा सामान फिलहाल लोहिया ट्रस्ट में रखा गया है जबकि अखिलेश का कुछ सामान सहारा शहर में शिफ्ट किया गया है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद जारी नोटिस में बंगले खाली करने के लिए दी गई 15 दिन की मियाद शनिवार को पूरी हो रही है। इस वजह से दोनों पूर्व सीएम सामान खाली करने में जुट गए हैं।

42 करोड़ खर्च हुए थे निर्माण में

राज्य सम्पत्ति विभाग के रेकॉर्ड के अनुसार पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बंगले पर करीब 42 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बंगले के निर्माण के लिए एक बार 28 करोड़ तो दूसरी बार 14 करोड़ का बजट जारी किया गया था। इसे अखिलेश यादव ने खुद अपनी देखरेख में बनवाया था।

जिम में अत्याधुनिक उपकरण भी अखिलेश यादव ने लगवाए थे। यह जिम लोहे के एंगल पर छत बनाकर बनवाया गया था। अखिलेश यादव पेड़-पौधों के बहुत शौकीन हैं। जिसके तहत अखिलेश यादव ने अपने घर में बहुत सारे पौधे भी लगवाए थे।

कल्याण ने चाबी सौंपी, राजनाथ का सामान भी खाली

राजस्थान के राज्यपाल कल्याण सिंह सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद बंगला खाली करने वाले सबसे पहले पूर्व मुख्यमंत्री बने। उन्होंने शुक्रवार को माल एवेन्यू स्थित बंगले की चाबी राज्य सम्पत्ति विभाग के व्यवस्थाधिकारी को भेज दी। कल्याण सिंह का सामान उनके पौत्र और राज्यमंत्री संदीप सिंह के तिलक मार्ग स्थित आवास में शिफ्ट किया गया है।

वहीं, केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह का सामान भी उनके गोमतीनगर में नए बने आवास में पहुंच गया है। अब उनके सुरक्षा गार्डों का और दफ्तर का इक्का-दुक्का सामान बाकी रह गया है। इसके अलावा बतौर पूर्व सीएम मायावती को आवंटित बंगला (13 ए माल एवेन्यू) और एनडी तिवारी को आवंटित बंगला खाली नहीं किया गया है। मायावती की सुरक्षा के लिए माल एवेन्यू स्थित नए बंगले में सुरक्षाकर्मियों के लिए नया कक्ष बनाया जाने लगा है।

सुशांत गोल्फ सिटी में रहेंगे अखिलेश-मुलायम

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव सुशांत गोल्फ सिटी में भी साथ ही रहेंगे। मुलायम सी-3/12 ए में रहेंगे तो उनके बगल में छोटे बेटे प्रतीक का बंगला होगा। मुलायम के बंगले के बाहर सुरक्षाकर्मियों ने लिए केबिन बनने लगा है। वहीं, अखिलेश यादव दो बंगलों को मिलाकर बनाए गए बंगले में रहेंगे। यहां उन्होंने सी-2/0190 नंबर का विला लिया है। यहां नए एसी लगाने के साथ रंगरोगन का काम चल रहा है।

वीवीआईपी गेस्ट हाउस में मांगा सुइट

अखिलेश यादव ने राज्य सम्पत्ति अधिकारी को अपने, पत्नी डिंपल यादव और पार्टी के सांसदों संजय सेठ और सुरेंद्र नागर के नाम से पत्र लिखकर वीवीआईपी गेस्ट हाउस में चार स्‍वीट की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि उन्हें पार्टी के कार्यक्रम के लिए इन कमरों की जरूरत है। उन्होंने 31 मई से स्‍वीट आवंटित करने की मांग की थी। चर्चा है कि अखिलेश नए घर में शिफ्ट होने से पहले वीवीआईपी गेस्ट हाउस में कार्यकर्ताओं से मिला करेंगे। बाद में उनके सुरक्षाकर्मी भी यहां रह सकते हैं।

ये भी पढ़ें- लखनऊ: गोदाम में लगी भीषण आग, अफरा-तफरी का रहा माहौल

ये भी पढ़ें- अब परिवहन विभाग की 14 सेवाएं ऑनलाइन

ये भी पढ़ें- गठबंधन प्रत्याशी की जीत का भाजपा नेता के घर के बाहर जश्न, डीजे बजाया किया पथराव

ये भी पढ़ें- हरदोई में सीएम योगी: 279 ग्राम प्रधानों के साथ संवाद, toilet भगवा किये गए

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: मामूली विवाद में पति ने काटी पत्नी की नाक

ये भी पढ़ें- भाजपा कार्यकर्ता नथुनी सिंह के ऊपर जानलेवा, साथी को पैर में गोली लगी

ये भी पढ़ें- लखनऊ: ट्रैफिक दारोगा ने सो रहे रिक्शा चालक को बेरहमी से पीटा

ये भी पढ़ें- जीआरपी ने एक करोड़ की मार्फीन के साथ तस्कर को किया गिरफ्तार

ये भी पढ़ें- अखिलेश यादव पुराना घर तुड़वाकर नए घर में हुए शिफ्ट

ये भी पढ़ें- पुलिस ने रोजेदार वोटरों पर बरसाई लाठियां, एक की कूल्हे की हड्डी टूटी

ये भी पढ़ें- दोपहर 1 बजे तक कैराना में 30.61 % और नूरपुर में 33 % मतदान

ये भी पढ़ें- कैराना उपचुनाव: पुलिस और भाजपा समर्थकों के बीच पथराव, फायरिंग

ये भी पढ़ें- शाहजहांपुर: पत्रकार पर डीएम कार्यालय के बाहर गुंडों ने किया जानलेवा हमला

ये भी पढ़ें- हरदोई: डीलर चला रहा अतरौली थाना, दर्जनों पीड़ितों की नहीं दर्ज हो रही FIR

ये भी पढ़ें- मुजफ्फरनगर: शराब पी रहे नशेड़ियों ने सिपाही पर किया हमला, वर्दी फाड़ी

Related posts

बसपा सुप्रीमों ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी से वापस लिया लखनऊ और कानपुर का चार्ज

Rupesh Rawat
8 years ago

गाय से अश्लील हरकत करने का वीडियो वॉयरल!

Sudhir Kumar
7 years ago

ठेकेदार के घर से चोरो ने 15 लाख का माल साफ़ किया

kumar Rahul
7 years ago
Exit mobile version