अखिलेश के करीबी नेता पर लगा आरोप (akhilesh yadav close leader) :
- समाजवादी पार्टी के नेताओं की मुसीबतें सपा सरकार जाने के बाद से शुरू हो गयी हैं।
- अखिलेश सरकार में दर्जा प्राप्त मंत्री मोहम्मद अब्बास सहित 8 पर जमीन पर कब्ज़ा करने का आरोप लगा है।
- मेरठ के परीक्षितगढ़ के खजूरी निवासी एमए चौधरी ने पूर्व मंत्री पर जमीन हड़पने आरोप लगाया है।
- एमए चौधरी का कहना है कि 2004 में उन्होंने SBI की अमरोहा ब्रांच से कर्ज पर ट्रेक्टर लिया था।
- कर्ज न चुका पाने के कारण शोहराब, मोहम्मद अब्बास व पत्नी आसमां बेगम ने पांच लाख की किश्त देने का वादा किया।
- साथ ही 28 बीघा जमीन गिरवी रखने का इकरारनामा भी किया।
- 10 साल में उन्होंने एमए चौधरी की किश्तें तो दी मगर पीड़ित के इकरारनामा तोड़ने कहने पर उनके सुर बदल गये।
- पूर्व दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री मोहम्मद अब्बास ने पीड़ित को फर्जी मुकदमे में फंसाकर जेल भिजवाने की धमकी दी।
- पीड़ित ने इस मामले में दीवानी न्यायालय में मुकदमा भी दर्ज करवाया हुआ है।
- मामले की सुनवाई के लिए पीड़ित ने एसएसपी और आर्इजी से गुहार लगार्इ है।
- आर्इजी मेरठ के निर्देश पर आरोपियों के खिलाफ थाना परीक्षितगढ़ में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
- अब देखना है कि स्थानीय पुलिस आरोपी सपा नेता पर क्या कार्यवाई करती है।
ये भी पढ़ें : सड़ता आलू रोते किसान, अब आलू निकाल रहा आंसू
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें