नोट बंदी को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने विवादित बयान दे दिया है! अखिलेश यादव ने कहा कि कभी-कभी मंदी में कालाधन अर्थव्यवस्था को बचाता है!
अखिलेश यादव ने अर्थशास्त्रियों का हवाला देते हुए कहा कि कभी-कभी कालाधन मंदी के दौर में सहायक सिद्ध होता है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने कहा कि वो कालाधन के खिलाफ हैं लेकिन अर्थशास्त्री इसे दुसरे नजरिये से देखते हैं.
बयान बन सकता है अखिलेश के गले की हड्डी:
- कालाधन को लेकर दिए गए बयान पर अखिलेश यादव घिर सकते हैं.
- एक तरह जहाँ देश में कालाधन ख़त्म करने की बात हो रही है.
- वहीँ कालेधन से अर्थव्यवस्था को मजबूती देने की बात नया राजनीतिक बखेड़ा शुरू कर सकती है.
- अखिलेश यादव इसके पूर्व भी केंद्र सरकार के नोट बंदी के फैसले पर नाराजगी जाता चुके हैं.
- उन्होंने पीएम मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को पत्र भी लिखा था.
- जिसमें उन्होंने कहा था कि सरकार को कुछ दिन का वक्त देना चाहिए.
- अचानक किये गए नोट बंदी के फैसले से आम नागरिकों को परेशानी हो रही हैं.
और पढ़ें: नोटबंदी से नाखुश अखिलेश ने पीएम को पत्र लिखकर मांगी मोहलत!
गौरतलब है कि लम्बी लाइन में खड़े होकर पैसे निकालने वाले आम नागरिक भी सरकार से फैसले को स्वीकार कर रहे हैं. इन लोगों का कहना है कि सरकार का निर्णय अच्छा है लेकिन सरकार को पैसे का इंतजाम करना चाहिए. बैंक और एटीएम में पैसे की कमी नहीं होनी चाहिए. सरकार ने भी इस स्थिति से निपटने के लिए हेलिकॉप्टर की सहायता से कैश बैंकों तक पहुँचाना शुरू कर दिया है.