आगामी लोक सभा चुनावों की तैयारियों में समाजवादी पार्टी लगी हुई है। सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव इन दिनों पार्टी पदाधिकारियों के साथ चुनावी रणनीति बना रहे हैं। इसके अलावा वे प्रदेश के जिलों का दौरा कर नेताओं और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर रहे हैं जिससे पार्टी संगठन को मजबूत किया जा सके। इसी क्रम में एक शादी समारोह में शामिल होने के पहुंचे समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जमकर हमला बोला।
मेट्रो में घूमने की हसरत रह गयी अधूरी :
एक विवाह समारोह में शिरकत करने पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कानपुर मेट्रो के मुद्दे पर सरकार पर तंज कसते हुये कहा कि कानपुर मेट्रो में सफर करने की उनकी तमन्ना फिलहाल अधूरी है। उन्होंने कहा कि सोचा था कि कानपुर आकर मेट्रो से घूमने को मिलेगा लेकिन हरसत अधूरी रह गई। यहां मेट्रो नहीं चल पाई, क्या इसका दुख नहीं होना चाहिए। कानपुर में क्यों नहीं मेट्रो चलनी चाहिए।
भाजपा पर बोला हमला :
राज्य की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े करते हुये सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि इस समय उत्तर प्रदेश में जितने भी इनकाउंटर हो रहे हैं, सब पर कहीं न कहीं सवालिया निशान खड़े हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है सब फर्जी है। जिस तरह से पुलिस युवाओं को गलत तरीके से अपराधी बना रही है, यह बहुत ही चिंता का विषय है।
मुद्दों से ध्यान हटाने को हो रहा भगवान का इस्तेमाल :
अखिलेश यादव ने कहा कि मंहगाई, बेरोजगारी और कानून व्यवस्था जैसी ज्वलंत समस्यायों से जनता का ध्यान हटाने के लिये मुख्यमंत्री धर्म और देवी देवताओं का सहारा ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि सीएम ने धरातल पर कोई काम तो नहीं किया है। उन्होने कहा कि शौचालय बनाया जाना कौन सी नई बात है। कांग्रेस ने पहले एक गड्ढे वाला शौचालय बनाया था, अब भाजपा दो गड्ढे वाला बनवा रही है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी विकास का मुद्दा दबाने का प्रयास किया जा रहा है।