Uttar Pradesh News, UP News ,Hindi News Portal ,यूपी की ताजा खबरें
Uttar Pradesh

अखिलेश यादव ने बोर्ड परीक्षा मेधावियों को बांटे लैपटॉप

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का रिजल्ट घोषित कर दिया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल की परीक्षा में अंजली वर्मा ने 96.33 फीसदी अंक पाकर टॉप किया। इंटर में रजनीश शुक्ला ने टॉप किया। हाईस्कूल और इंटर दोनों में लड़कियों ने बाजी मारी है। सीएम योगी आदित्यनाथ सहित डिप्टी सीएम दिनेश शर्मा ने पास हुए सभी परीक्षार्थियों को बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। सपा अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने तो मेधावी बच्चों को लैपटॉप देने का ऐलान किया था। लखनऊ में आज सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मेधावी बच्चों को बुलवाकर लैपटॉप दिए और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

अखिलेश ने बांटा लैपटॉप :

सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र ट्रस्ट कार्यालय में पहुंचे हुए थे जहाँ पर उन्होंने बोर्ड परीक्षा के मेधावी छात्रों को सपा की तरफ से निःशुल्क लैपटॉप बांटे।

इस दौरान मीडिया से बात करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि हम बीजेपी सरकार को याद दिलाना चाहते हैं कि वे कुछ भूल गए है। बीजेपी ने वादा किया था कि हर बच्चे को लैपटॉप और डेटा देंगे। हमने तो 11 बच्चों को लैपटॉप देने का फैसला किया और दे भी दिया है।

लैपटॉप पाने वाले बच्चे काफी खुश हैं, उन्होंने लैपटॉप स्वीकार किया है। बिना भेदभाव लैपटॉप देने वालों ने 2 बजट में किसी भी तरीके से लैपटॉप देने का प्रावधान नहीं किया है।

 

ये भी पढ़ें: चेयरमैन नौशाद कुरैशी हुए भाजपा में शामिल

 

पीएम मोदी के रोड शो पर बोले अखिलेश :

दिल्ली में पीएम मोदी के रोड शो और एक्सप्रेसवे के उद्धघाटन पर अखिलेश यादव ने कहा कि बागपत, मेरठ, मुज़फ्फरनगर, शामली, बिजनौर के लोग जानते हैं कि उनका कितना पैसा बाकी है।

बड़ी सड़क का सिर्फ 9 किलोमीटर का उद्घाटन हो रहा है। सुप्रीम कोर्ट का धन्यवाद कि उन्होंने उद्घाटन के लिए कहा वरना ये उदघाटन कभी नहीं हो पाता। पीएम मोदी के फिट इंडिया पर अखिलेश का ने कहा कि हम किसी को कोई चैलेंज नहीं देंगे, अब जनता सरकार को चैलेंज देगी।

 

ये भी पढ़ें: ख़ास रणनीति के कारण अखिलेश यादव ने नहीं किया प्रचार

Related posts

यूपी में लोकसभा चुनाव 2019 के मद्देनजर दांव पर लगी है इन बड़े नेताओ की साख

UPORG DESK 1
6 years ago

राजेश की धारदार हथियार से हत्या, बुढ़वल रेलवे स्टेशन के पास का मामला, चमड़ा श्रमिक 28 वर्षीय राजेश की हत्या, अज्ञात हमलावरों ने देर रात हत्या की, हत्या के बाद शव सड़क किनारे फेंका, 2 साथियों को हिरासत में लिया गया, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, मृतक राजेश सीतापुर के बिसवा का रहने वाला।

Ashutosh Srivastava
7 years ago

कैबिनेट मंत्री के आवास की छत से टपका पानी, मची खलबली

Sudhir Kumar
7 years ago
Exit mobile version