[nextpage title=”news” ]
समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने अपने ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 कि शुरुआत की थी. लेकिन सूबे में योगी सरकार के आने के बाद से बदहाल कानून व्यवस्था के साथ-साथ अखिलेश (akhilesh yadav dream) के ड्रीम प्रोजेक्ट यूपी डायल 100 को बड़ा झटका लगा है…
अगले पेज पर पढ़ें ये पूरी खबर…
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
ठप हुई यूपी डायल 100 (akhilesh yadav dream):
- बता दें कि आपातकालीन व्यवस्था यूपी डायल 100 पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (akhilesh yadav dream) के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है.
- लेकिन सूबे में योगी सरकार के आने के बाद से ये व्यवस्था अब ढीली पड़ने लगी है.
- रविवार शाम करीब पांच बजे अचानक यूपी-100 की सेवाएं ठप हो गईं.
- मदद के लिए लोगों ने जब 100 नंबर मिलाया तो उन्हें तकनीकी समस्या बताई गई और 1073 पर डायल करने का मेसेज दिया गया.
- जब लोगों ने 1073 मिलाया तो वह भी लगातार व्यस्त बताता रहा.
- शाम करीब सवा सात बजे तक सेवा बाधित रही.
[/nextpage]
[nextpage title=”news” ]
अधिकारी मना रहे थे छुट्टी:
- यूपी-100 सेवा बाधित होने पर जब टीम एनबीटी शहीद पथ स्थित मुख्यालय पहुंची.
- तो वहां मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि संडे होने की वजह से कोई अधिकारी मौजूद नहीं है.
- इतनी देर से सेवाएं बाधित होने के बाद भी न ही यूपी 100 के प्रभारी एडीजी अनिल अग्रवाल पहुंचे.
- मुख्यालय में मौजूद पुलिसकर्मियों ने बताया कि इस दौरान यहां सिर्फ इंस्पेक्टर स्तर के लोग मौजूद हैं.
- हालांकि अनिल अग्रवाल का दावा है कि ऐसा नहीं है.
- अडिश्नल एसपी स्तर का एक अधिकारी चौबीस घंटे वहां मौजूद रहता है.
- अगर ऐसा हुआ है तो जिस अफसर की वहां ड्यूटी थी उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी।
- यूपी-100 की शुरुआत के समय प्रभारी एडीजी अनिल अग्रवाल और सलाहकार वेंकट चंगावल्ली ने दावा किया था कि किसी भी आपात स्थिति में यूपी 100 की सेवाएं नहीं रुकेंगी.
- सेवाएं बाधित न हों इसीलिए अलग-अलग मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनियों की सेवाएं ली गई हैं. लेकिन सेवा शुरू होने के बाद आए पहले झटके में ही यूपी 100 की तैयारियों की पोल खुल गई.
- तीन तक सेवाएं शुरू नहीं की जा सकीं.
ये भी पढ़ें, 15 अगस्त की रैली पर शिवपाल यादव ने किया ‘बड़ा खुलासा’!
[/nextpage]
UTTAR PRADESH NEWS की अन्य न्यूज पढऩे के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें