उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव अक्सर बसपा पर हमलावार होते हुए बसपा सुप्रीमों द्वारा बनवाये गए पार्कों का जिक्र करते हुए दिखाई दिये है। सीएम अखिलेश माया काल के इन स्मारकों को उनकी सरकार की विफलता का प्रतीक बताते रहे है, लेकिन इस बार के चुनाव में यही पार्क सपा के प्रचार का जरिया बन गये हैं। मायावती कार्यकाल में बनवाये गए लखनऊ के अंबेडकर पार्क समेत कई प्रतीक स्थलों को शहर की सुंदरता के तौर पर देखा जाता है।
- यूं तो पूरे प्रदेश में अखिलेश यादव ताबड़ तोड़ रैलियों और हाईटेक प्रचार के माध्यम से सरकार की उपलब्धियां लोगों के बीच बता रहें है, लेकिन लखनऊ में मायावती के बनाए पार्कों का इस्तेमाल भी सपा के प्रचार के लिए हो रहा है।
- सीएम अखिलेश भी इन पार्कों में आने वाले लोगों तक अपनी बात पहुंचाने के लिए पार्कों के दीवारों का सहारा ले रहे हैं। पार्कों के दीवार अखिलेश यादव की योजनाओं से पटे हुए हैं।
- मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रचार के लिए लगे ये पोस्टर समाजवादी पार्टी की युवा शाखा की तरफ से लगाए गए हैं।
- इन पोस्टरों में अखिलेश यादव की उन तमाम योजनाओं को दर्शाया गया है जिसका आजकल मुख्यमंत्री जोर-शोर से प्रचार कर रहे हैं।
- सीएम अखिलेश के इन पोस्टरों को बहुत ही सुंदर तरीके से पार्क के लोहे की दीवार पर टांगा गया है।
- पोस्टरों में लखनऊ एक्सप्रेस हाई-वे, महीला सशक्तीकरण, पेंशन योजना समेत कई योजनाओं का जिक्र किया गया है।