समाजवादी पार्टी नेताओं की गिरफ्तारी का मामला अब तूल पकड़ता नज़र आ रहा है. सपा नेताओं कि गिरफ्तारी से आहात और नाराज़ सपा कार्यकर्ता आज चौबेपुर के पास GT रोड को जामकर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शन के दौरान नारेबाजी कर रहे ये कार्यकर्ता सपा नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं. इस दौरान औरैया के लिए रवाना हुए सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व सीएम अखिलेश यादव को भी उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है.
#उन्नाव के औरास थाना क्षेत्र में लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस हाइवे पर पूर्व मुख्यमंत्री @yadavakhilesh किये गए गिरफ्तार! @samajwadiparty
— UttarPradesh.ORG News (@WeUttarPradesh) August 17, 2017
औरैया के लिए रवाना हुए पूर्व सीएम अखिलेश यादव-
- कल और औरैया में जिला पंचायत चुनाव का नामांकन कराया गया.
- इस दौरान सपा नेता भी कल नामांकन के लिए पहुंचे.
- नामांकन के दौरान सपा समर्थकों और पुलिस के बीच अचानक झड़प हो गयी.
- इस दौरान सपाइयों ने पथराव शुरू कर दिया.
- जिसके बाद पुलिस ने जमकर लाठीचार्ज किया.
- इस दौरान सपा के पूर्व विधायक प्रदीप यादव को गिरफ्तार कर लिया गया.
- इसके साथ ही सपा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम, संजय लाथर और अमिताभ बाजपेई को हिरासत में लिया.
- गिरफ्तार नेताओं को पुलिस आज कानपुर लेकर आ रही है.
- ऐसे में सपा कार्यकर्ताओं ने चौबेपुर के पास GT रोड को जाम कर दिया है.
- इस दौरान सपा कार्यकर्ता नारेबाजी करते हुए सपा नेताओं को रिहा करने की मांग कर रहे हैं.
- सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी सूचना मिलने पर आज औरैया के लिए निकले थे.
- लेकिन उन्हें भी उन्नाव के उन्नाव के हसनगंज थाना क्षेत्र में गिरफ्तार कर लिया गया है.
- सपा नेत्री पंखुड़ी पाठक ने भी ट्विट कर इस बात की पुष्टि की है.
ताज़ा ख़बरों के अनुसार @yadavakhilesh को उत्तर प्रदेश पुलिस द्वारा औरैया से पहले गिरफ़्तार कर लिया गया है.उत्तर प्रदेश में लोकतंत्र की हत्या
— Pankhuri Pathak पंखुड़ी पाठक پنکھڑی (@pankhuripathak) August 17, 2017
- इस दौरान औरैया मामले में गुस्साये सपा छात्र सभा के लोगो ने योगी सरकार का फूंका पुतला.
- सपा छात्र सभा के लोगो ने बर्रा थाना क्षेत्र के हाइवे पर ये फूंका पुतला है.